
Prayagraj News: करछना विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास का एक नया द्वार खुला है। क्षेत्रीय विधायक पीयूष रंजन निषाद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में रखे गए पाँच प्रमुख प्रस्तावों सहित अन्य विकास कार्यों को शासन स्तर पर गंभीरता से लिया गया, जिनमें से कई को मुख्यमंत्री ने तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी है।
विधायक ने यमुना नदी पर नए पुल, टोंस नदी पर पोटानिया से खैरागढ़, भीटरिया होते हुए भटौती-मेजा तक सेतु निर्माण, जेल से सरस्वती हाइटेक सिटी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर, ग्राम पंचायत डीहा में 100 बेड अस्पताल की स्थापना तथा ग्राम सभा डीहा और सुलमई में नवीन विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की माँग प्रमुखता से रखा है.।
जिसमे यमुना पर नया पुल की मांग कुम्भ, माघ मेला और अन्य पर्वों में श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबंधन तथा ट्रैफिक दबाव को कम करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया। वहीं टोंस नदी पर प्रस्तावित पुल से ग्रामीण संपर्क बेहतर होगा और आसपास के गाँवों के बीच सीधा आवागमन संभव हो सकेगा।
जेल से सरस्वती हाइटेक सिटी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्वीकृति से प्रयागराज शहर को आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र से बेहतर जोड़ मिलेगा, जिससे शहरी आवागमन और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इन मागो को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिली है।
विधायक पीयूष रंजन निषाद की इस सक्रियता और समर्पण को क्षेत्रीय जनता ने सराहा है। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने इस निर्णय को करछना के लिए एक “ऐतिहासिक क्षण” बताया है। लोगों को अब उम्मीद है कि जल्द ही इन योजनाओं पर काम शुरू होकर धरातल पर दिखेगा और क्षेत्र प्रगति की नई दिशा में अग्रसर होगा।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज