
Prayagraj News-प्रयागराज के सर्किट हाउस में आयोजित संवाद बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की । सीएम ने जन प्रतिनिधियों से जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक विकास का खाका तय करने के लिए उनसे प्रस्ताव मांगे। जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर नंबरिंग कर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया ताकि आवश्यक कार्यवाही हो सके।
शहरी क्षेत्र में फ्लाईओवर और सेतु के लिए प्राथमिकता में प्रस्ताव
प्रयागराज महाकुंभ के बाद शहर में यातायात व्यवस्था से जुड़े कई कार्यों का विस्तार की आवश्यकता को जिले के जनप्रतिनिधियों ने महसूस किया। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री की संवाद बैठक में जन प्रतिनिधियों ने यातायात को लेकर सबसे अधिक प्रस्ताव अपनी प्राथमिकता में सामने रखे। शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई की तरफ से शहर में दो नए फ्लाई ओवर्स बनाने के प्रस्ताव बैठक में प्राथमिकता में दिए गए। इसमें एक फ्लाईओवर स्टेनली रोड में राणा प्रताप चौराहे से पब्लिक सर्विस कमीशन चौराहे के ऊपर तक का है तो दूसरा मेडिकल कालेज चौराहे से स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के बीच का है। इन दोनों की अनुमानित लागत 250 करोड़ है और इन्हें कार्यसूची में ले लिया गया है। शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी हाईकोर्ट के पास एक रेलवे फ्लाई ओवर का प्रस्ताव रखा ।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के लिए लघु सेतु और सड़क मार्ग निर्माण प्राथमिकता
शहरी क्षेत्र के अलावा सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र के विकास की स्थिति जानी और क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए जन प्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे ।
यमुना पार के बारा से विधायक वाचस्पति ने 104 करोड़ की अनुमानित लागत के 14 कार्यों के प्रस्ताव दिए । इसमें जारी नेवढ़िया सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 45.45 करोड़ की अनुमानित लागत का कार्य और सडवा सेहरा माही मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का 36.18 करोड़ की अनुमानित लागत का कार्य प्राथमिकता में है।
करछना से विधायक पीयूष रंजन निषाद ने अपने विकास कार्यों के प्रस्तावों में सेंट्रल नैनी जेल से बीपीसीएल तक एक फ्लाई ओवर के निर्माण का प्रस्ताव प्राथमिकता में बताया है। इसके अलावा डीहा में 100 बेड के एक हॉस्पिटल के निर्माण का भी प्रस्ताव दिया है।
फूलपुर से विधायक दीपक पटेल ने गंगा नदी में शास्त्री पुल के समानांतर एक और सेतु गंगा नदी में बनाने का प्रस्ताव दिया अपनी प्राथमिकता में दिया। सीएम ने बैठक में जनप्रतिनिधियों के प्राथमिकता वाले प्रस्तावों का सर्वे एवं निरीक्षण कर शीघ्रता से आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया।
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज