Prayagraj News: शहर दक्षिणी के विभिन्न क्षेत्रों में 457.26 लाख के कार्य स्वीकृ

डूडा द्वारा कराया जाएगा सड़‌को, गलियों का निर्माण कार्य

Prayagraj News: जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी, गंगोत्रीनगर, महेवा, काजीपुर, दरियाबाद, डांडी और खरकौनी में 457.26 लाख रूपए के लागत से सीसी रोड.

इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए सोमवार को निर्माण कार्य का आदेश जारी किया गया।

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सड़‌कों व गलियों का निर्माण न होने और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंत्री नन्दी ने जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग (डूडा) को प्रस्ताव भेजा था। जिसे स्वीकार करते हुए निर्माण कार्य का आदेश जारी किया गया।

नैनी इन्दलपुर पसियाना बस्ती में ओपी आर्य के घर से सरोज मिस्त्री के दुकान तक नाली सीसी कार्य 600 मीटर 98.70 लाख, नैनी इन्दलपुर में बबलू भारतीय के घर से सरस्वती स्वीट तक सीसी रोड एवं नाली का कार्य 650 मीटर 106.93 लाख, नैनी गंगोत्रीनगर में पंत्र लाल गेस्ट हाउस के सामने से गुरूकुल स्कूल के मोड़ तक सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य 550 मीटर 90.48 लाख, गंगोत्रीनगर में बच्चन तिवारी के मकान से आरपी लाल के मकान तक सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य 275 मीटर 36.91 लाख, नैनी महेवा पश्चिम पट्टी राजेंद्र भारतीया के घर से शम्भू भारतीया के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण 150 मीटर 21.65 लाख, नैनी काजीपुर की समस्त मलिन बस्ती में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य 200 मीटर 27.85 लाख, दरियाबाद में हरिओम, अजय पटेल के आवास से पंकज धुरिया के आवास होते हुए पेट्रोल पम्प के बगल से हनुमान मंदिर तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य 200 मीटर 2049 लाख, नैनी डांडी विद्यानगर में सुनील कुमार शुक्ला के घर से लेकर टीपी सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य 200 मीटर 25.83 लाख, नैनी खरकौनी में भल्लू के घर से मीरा के घर तक दोनों गलियों में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य 220 मीटर 28.42 लाख की लागत से कराया जाएगा।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button