
Prayagraj News- मंगलवार को सी.बी.एस.ई के दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें पतंजलि ऋषिकुल की परीक्षा परिणाम की घोषणा ने बच्चों में उत्साह एवं उमंग भर दिया। बारहवीं में 88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने तथा 97 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया। जिसमें बारहवीं कक्षा के परिणाम में कामर्स वर्ग के छात्र सिद्धि विनायक ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तथा दसवीं की परीक्षा में छात्रा दक्षता सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में जीव विज्ञान वर्ग की छात्रा पृथा जायसवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, गणित वर्ग के छात्र यश पाण्डेय ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, गणित वर्ग के छात्र तेजस सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं जीव विज्ञान वर्ग की छात्रा अनुष्का यादव ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं।इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा में छात्र अनंत कुमार जोशी एवं छात्रा तुष्टि जायसवाल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, छात्रा अन्विता शेखर 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, छात्रा तेजस्विनी, छात्रा शमिका तिवारी, छात्र एकांश व छात्र प्रद्युम्न सिंह 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहे।विद्यालय की उपाध्यक्षा डॉ. कृष्णा गुप्ता ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों की सराहना की।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रेखा बैद एवं सचिव यशोवर्धन गुप्ता ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम की सराहना की एवं अभिभावकों को बधाई दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पतंजलि ऋषिकुल सदैव शैक्षिक उत्कृष्टता एवं अच्छे मानव के निर्माण के लिए तत्पर रहता है। यह सफलता केवल एक परीक्षा की जीत नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में पहला सशक्त कदम है।
Prayagraj News-Read Also-Meja News: टेंपो और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, इलाके में मचा हड़कंप