Prayagraj News: कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया हिंदू छात्रावास में ‘महामना भोजनालय’ का उद्घाटन

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास समेटे हिंदू छात्रावास के विद्यार्थियों को नई सौगात मिली है। हिंदू हॉस्टल में ‘महामना भोजनालय’ का प्रारंभ किया गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सोमवार को भोजनालय के सभागार का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलपति महोदया ने हिंदू छात्रावास के सभागार का अवलोकन किया। उन्होंने रंगरोगन और मरम्मत के लिए छात्रावास प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। भोजन सभागार में 88 विद्यार्थी एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। हिंदू हॉस्टल में 182 कमरें हैं, जिसमें करीब 364 विद्यार्थी रह सकेंगे।

Prayagraj News: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

विदित रहे कि हिंदू हॉस्टल को महामना मदनमोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति माननीय गिरधर मालवीय ने मात्र एक रूपये की धनराशि में इलाहाबाद विश्वविद्यालय को दे दिया है। इविवि प्रशासन ने हस्तांतरण के बाद हिंदू हॉस्टल की मरम्मत आदि करवाने के बाद छात्रों को एलॉट कर दिया है। इसमें वर्तमान में करीब 84 कमरों में विद्यार्थी रह रहे हैं। जल्द की दूसरी विंग में भी रंगरोगन के बाद विद्यार्थियों को कमरे आवंटित कर दिए जाएंगे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button