
Prayagraj News: अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता का संवर्धन एवं भावी पीढ़ियों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण अभियान से हुई, जिसमें विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावकगण एवं ग्रामवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि रोपे गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल की जाएगी और इस कार्य को एक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रकृति हमारी धरोहर, वृक्ष बचाओ – जीवन बचाओ जैसे विषयों पर चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है। यदि हम आज इसके संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियों को एक संकटग्रस्त भविष्य सौंपना पड़ेगा। वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। हमें न केवल पौधे लगाने चाहिए, बल्कि उनकी समुचित देखभाल और संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र मिश्र, संतोष विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, गिरीश मौर्य एवं रामबाबू विश्वकर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय की आवश्यकता हैं, और समाज के हर वर्ग को इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सभी समाजसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आयोजन में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सभी ने एकमत होकर वृक्षारोपण के कार्य को आगे बढ़ाने और उसे नियमित बनाए रखने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज