Pratapgarh News: संसद में सत्तापक्ष का जानबूझा गतिरोध, राष्ट्रीय मुद्दों से हो रही अनदेखी – प्रमोद तिवारी

Pratapgarh News: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि संसद के मानसून सत्र में जानबूझकर गतिरोध उत्पन्न कर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद सत्र के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर थे, और इसी अवधि का लाभ उठाते हुए सत्ता पक्ष ने कार्रवाई को बाधित रखा।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद सत्र की रूपरेखा पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में होती है, ऐसे में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान सत्र आयोजित कर विपक्ष की आवाज को दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पहले से ही तय कर लिया था कि प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में संसद की कार्रवाई को निष्क्रिय बनाए रखना है ताकि विपक्ष राष्ट्रीय मसलों पर चर्चा न कर सके।

विपक्ष के उपनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा अब समाप्त हो रही है और सरकार संसद की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की बात कर रही है, जो खुद इस बात की पुष्टि है कि गतिरोध योजनाबद्ध था। उन्होंने कहा कि विपक्ष हर हाल में बिहार में मतदाता सूची से जबरिया नाम हटाने और जोड़े जाने की साजिश को संसद में बेनकाब करेगा।

इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की तुलना इंदिरा गांधी से करना तथ्यहीन है। इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय दबावों को भी ठुकराकर देशहित को सर्वोपरि रखा था। उन्होंने भारत-पाक सैन्य संघर्ष के दौरान मात्र चार दिनों में सीजफायर करा कर भारत की वैश्विक साख को मजबूती दी थी।

इसके विपरीत, आज जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाक तनाव को लेकर बार-बार हस्तक्षेप का दावा कर रहे हैं, तब भी प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक मंच पर उनके दावों का खंडन नहीं किया है, जो चिंता का विषय है।

प्रमोद तिवारी ने अपने दौरे के दौरान बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन किए और रानीगंज कैथौला के नरायनपुर में संस्कृत विद्यालय के प्रबंधक अजितानंद पांडेय की पत्नी ममता देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कई स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Pratapgarh News- बार और बेंच के समन्वय से न्यायिक व्यवस्था होगी सुदृढ़ : न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान

विश्व बंधुत्व के प्रतीक हैं स्वामी करपात्री जी – प्रमोद तिवारी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी की जयंती के अवसर पर लालगंज के चुर्री चौराहा स्थित करपात्री चौक पर आयोजित समारोह में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ की ओर से भी करपात्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वामी करपात्री जी का जीवन दर्शन और उनके विचार आज भी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने जीवनपर्यंत सनातन संस्कृति और विश्व बंधुत्व के संदेश को आत्मसात किया और समाज को धार्मिक एवं नैतिक दिशा देने का कार्य किया।

इस मौके पर अनेक स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। करपात्री जी की जन्मस्थली भटनी गांव में भी जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। स्वामी करपात्री जी के पौत्र शिवराम ओझा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मचारी प्रो. डॉ. दिव्यस्वरूप हर्ष मिश्र के मंत्रोच्चारण के साथ पारंपरिक पूजन अनुष्ठान किए गए। देर शाम करपात्री धाम में दीपों की भव्य सजावट देखी गई, जिससे क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button