Prayagraj News: स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रयागराज की सफलता पर महापौर का भव्य अभिनंदन

नगर निगम में मेयर बोले- यह सम्मान जनता और सफाई मित्रों को समर्प

Prayagraj News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रयागराज को गंगा सिटी श्रेणी में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त हुआ। इस पर शनिवार को प्रयागराज नगर निगम में महापौर श्री उमेश चंद गणेश केसरवानी का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री साईं तेजा, सभी पार्षदगण और नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर नगर आयुक्त श्री दीपेंद्र यादव ने किया।

 

अभिनंदन समारोह के दौरान नगर आयुक्त और पार्षदगणें ने महापौर और सभी अधिकारियों ने नगर आयुक्त को माल्यार्पण कर बधाई दी। इस अवसर पर महापौर और नगर आयुक्त ने नगर के सभी क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक प्रतिस्पर्धा की भी घोषणा की। इसके तहत प्रयागराज का जो क्षेत्र सबसे साफ-सुथरा होगा, वहां के जोनल अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।

 

*प्रयागराज को सम्मान सामूहिक मेहनत का फल*

 

महापौर श्री गणेश केसरवानी ने अपने संबोधन में कहा, यह पुरस्कार अकेले मेरा नहीं, बल्कि सभी पार्षदों, नगर निगम के कर्मियों और प्रयागराज की जागरूक जनता का है। यह हमारी सामूहिक मेहनत का फल है। यह सम्मान हमारे सफाई मित्रों को समर्पित है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाए रखा।

 

*प्रयागराज को स्वच्छ और हरित बनाना हमारा संकल्प*

 

नगर आयुक्त श्री साईं तेजा ने कहा, यह गौरव आप सभी कर्मचारियों, पार्षदगणों और नागरिकों के प्रयासों का प्रतिफल है। हम मिलकर प्रयागराज को और स्वच्छ, हरित और सुंदर शहर बनाएंगे। हमारी कोशिश है कि आने वाले वर्षों में यह रैंकिंग और बेहतर हो।

 

कार्यक्रम में पार्षदगण श्री शिव सेवक सिंह, श्री आशीष कुमार द्विवेदी, श्रीमती सुनीता दरबारी, श्री जिया, श्री उमेश चंद, श्री गुलाब सिंह, श्री मयंक यादव, श्रीमती किरण जायसवाल, श्रीमती दीपिका सिंह पटेल, अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार शुक्ल, श्री अरविंद कुमार राय, सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पांडेय, मुख्य कर अधिकारी श्री पी.के. मिश्रा, मुख्य अभियंता (सिविल) श्री संजय कटियार सहित तमाम गणमान्य लोग और कर्मचारी मौजूद थे।

सभी ने प्रयागराज को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और इसे भविष्य में और बेहतर करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

*प्रयागराज बना स्वच्छता का मॉडल शहर*

 

इससे पहले 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में महापौर गणेश केसरवानी को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार गंगा सिटी श्रेणी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने और महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत उत्कृष्ट स्वच्छता कार्यों के लिए दिया गया।

स्वच्छता रैंकिंग में लगाई है ऐतिहासिक छलांग

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रयागराज की राष्ट्रीय रैंकिंग 71 थी, जबकि 2025 में यह सीधे 12वें स्थान पर पहुंच गया है। यह केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि ज़मीनी बदलावों और नागरिक सहभागिता की जीत है।

 

*गंगा टाउन में सर्वोच्च रैंकिंग*

 

गंगा किनारे बसे शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में प्रयागराज ने वाराणसी, हरिद्वार, काशी जैसे शहरों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखकर शहर में की गई सफाई व्यवस्था और जन जागरूकता अभियान का असर राष्ट्रीय मंच पर देखने को मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button