
Prayagraj News: उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता शिव कुमार पाल को केंद्र सरकार ने अपना डिप्टी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। अभी तक डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रहे ज्ञान प्रकाश के स्थान पर भारत सरकार ने शिव कुमार पाल को नया डिप्टी सॉलिसिटर जनरल बनाया है। जहां आज नवनियुक्त डिप्टी सॉलिसिटर जनरल शिव कुमार पाल ने कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ज्ञान प्रकाश ने प्रभार नवनियुक्त डिप्टी सॉलिसिटर जनरल को सौंपा। इस मौके पर नवनियुक्त डिप्टी सॉलिसिटर जनरल का बुके देकर स्वागत किया गया। डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ज्ञान प्रकाश 28 अगस्त 2014 से 12 सितंबर 2022 तक सहायक सॉलिसिटर जनरल और 13 सितंबर 2022 से अब तक डिप्टी सॉलिसिटर जनरल के पद पर कार्यरत रहे।
Prayagraj News- आत्मा को शुद्ध और समाज को दिशा देने वाली है श्री शिव महापुराण कथा
इस आशय का पत्र गुरुवार को भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग के सीनियर गवर्नमेंट एडवोकेट एम सी पृष्टि की ओर से जारी किया गया है। कार्यभार संभालने के दौरान भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल शशि प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि नवनियुक्त डिप्टी सॉलिसिटर जनरल शिव कुमार पाल पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय अधिवक्ता रहे हैं। उनका कार्यकाल पूरे पांच वर्ष यानी मई 2018 से जून 2023 तक का रहा। इसके बाद प्रदेश सरकार में वह अपर महाधिवक्ता भी रहे। नवनियुक्त डिप्टी सॉलिसिटर जनरल शिव कुमार पाल को बधाई देने वालों में अपर सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार शशि प्रकाश सिंह, मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय मनोज कुमार सिंह, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चतुर्थ शीतला प्रसाद गौड़, देशदीपक श्रीवास्तव, डा अवधेश चंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र नाथ मिश्रा, उमेश सिंह, पूर्णेंदु सिंह, विनय सिंह, सर्वेश सिंह, मनीष द्विवेदी, संतोष निगम, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, सत्य प्रकाश सिंह, पंकज दुबे, कुमार संजय आदि शामिल रहे।