Prayagraj News-शुआट्स विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रारंभ

कुलपति प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने किया उद्घाटन, छात्रों में कृषि, फार्मेसी और नर्सिंग पाठ्यक्रमों को लेकर उत्साह

Prayagraj News-सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (SHUATS) में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।
इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा:

गुणवत्तापरक शिक्षा, अनुसंधान, तकनीक, अनुशासन और सदाचार के साथ कैरियर निर्माण के लिए शुआट्स प्रतिबद्ध है।

काउंसिलिंग का पहला दिन

प्रवेश परीक्षा चेयरमैन प्रो. डॉ. सी. जॉन वेस्ली के अनुसार, काउंसिलिंग के पहले दिन लगभग 250 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया।
कृषि, फार्मेसी और नर्सिंग जैसे कोर्सों में खास रूझान देखा गया।

 

28 जुलाई तक चलेगी ऑफलाइन काउंसलिंग

प्रो. वेस्ली ने बताया कि ऑफलाइन काउंसिलिंग 28 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद ओपन काउंसलिंग के माध्यम से भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।

छात्रों को मिला विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

कुलसचिव प्रो. रानू प्रसाद ने जानकारी दी कि सभी विभागों के काउंटर पर मौजूद विशेषज्ञों ने छात्रों को कोर्स चयन, कैरियर और प्लेसमेंट के अवसरों पर महत्वपूर्ण परामर्श दिया।

व्यवस्थाओं में प्रशासनिक सहयोग

डीन, छात्र कल्याण, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, सुरक्षा समिति, वार्डन समिति, और एन्टी-रैगिंग सेल ने अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए काउंसलिंग को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग किया।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-मो. मुबश्शिर वारिस ने संभाला अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), प्रयागराज का कार्यभार

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button