Prayagraj News-मो. मुबश्शिर वारिस ने संभाला अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), प्रयागराज का कार्यभार

Prayagraj News-मो. मुबश्शिर वारिस ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरिडोर, नई दिल्ली में अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

वे इस पद पर श्री अजय कुमार राय का स्थान ले रहे हैं।


प्रोफ़ाइल: मो. मुबश्शिर वारिस

  • 2007 बैच के भारतीय रेलवे सिग्नल एवं दूरसंचार सेवा (IRSSE) के अधिकारी

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के Z.H. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स में गोल्ड मेडल के साथ स्नातक (2006)

  • अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक से भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा उत्तीर्ण


रेलवे में सेवाएं और अनुभव:

मो. वारिस ने रेलवे में सहायक मंडल सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर (प्रशिक्षु) के रूप में 2007 में प्रवेश किया।
उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुड़ा, बोकारो स्टील प्लांट, खड़गपुर और चक्रधरपुर में विभिन्न पदों पर सेवाएं दीं।
उनके प्रमुख पदों में शामिल हैं:

  • मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर – खड़गपुर, चक्रधरपुर

  • वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर – चक्रधरपुर

  • संयुक्त निदेशक (सिग्नल) एवं निदेशक (सिग्नल)आरडीएसओ, लखनऊ


प्रशिक्षण और सम्मान:

  • आईआरआईएसईटी, सिकंदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान 2008 और 2009 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रजत पदक

  • शैक्षणिक और पेशागत दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता का लंबा रिकॉर्ड


Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 12 रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से नवाजा

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button