Prayagraj News-उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 12 रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से नवाजा

Prayagraj News-उत्तर मध्य रेलवे में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इसमें महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने तीनों मंडलों – आगरा, झाँसी और प्रयागराज से चयनित 12 रेलकर्मियों को जून 2025 के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

माह जून 2025 के ‘सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी’ घोषित किए गए:

  • विवेक राय (लोको पायलट, गुड्स, आगरा कैंट, आगरा मंडल)

  • ब्रजराज सिंह (सहायक लोको पायलट, आगरा कैंट, आगरा मंडल)

दोनों रेलकर्मियों ने दिनांक 29 मई 2025 को तुगलकाबाद-आगरा कैंट रेलखंड पर गाड़ी संख्या ECR/JBP पर कार्य करते हुए मालगाड़ी NPSB के एक वैगन में आग लगने जैसी स्थिति को अपनी सजगता से भांप लिया।
इन्होंने तत्परता से खतरे का संकेत, वॉकी-टॉकी से सूचना और अन्य आवश्यक कार्यवाहियां कीं, जिससे समय रहते वैगन को अलग कर एक संभावित दुर्घटना टाली जा सकी।


पुरस्कृत रेलकर्मियों की सूची:

क्रम नाम पद मंडल
1 लायक राम कीमैन डबरा / झाँसी
2 रवि प्रकाश वर्मा ट्रैक मेंटेनर-II ग्वालियर / झाँसी
3 रवि कुमार पॉइंट्समैन बिरोही / प्रयागराज
4 रनवीर सिंह स्टेशन मास्टर डगमगपुर / प्रयागराज
5 आदर्श यादव स्टेशन मास्टर सैयदसरावां / प्रयागराज
6 संजीत कुमार-II लोको पायलट कानपुर न्यू / प्रयागराज
7 सचिन कुमार सहायक लोको पायलट कानपुर न्यू / प्रयागराज
8 नवल कुमार लोको पायलट जीएमसी / प्रयागराज
9 पंकज कुमार सहायक लोको पायलट जीएमसी / प्रयागराज
10 संजय कुमार मीना वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ग्वालियर / झाँसी
11 विवेक राय लोको पायलट, गुड्स आगरा कैंट / आगरा
12 ब्रजराज सिंह सहायक लोको पायलट आगरा कैंट / आगरा

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-सीएलपीए हाईकोर्ट चुनाव सम्पन्न: वी.पी. श्रीवास्तव अध्यक्ष, पंकज शुक्ला महामंत्री निर्वाचित

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button