
Prayagraj News-राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर, रसोइयों की नौकरी समाप्त करने और बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव और गंगापार जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा रावत ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति गरीब, मजदूर, और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है।
महिला सभा की ओर से ज्ञापन में मांग की गई कि –
-
शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) के अनुसार प्रत्येक बस्ती में एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और तीन किलोमीटर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए।
-
स्कूल मर्जर की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए।
-
स्कूलों में वर्षों से कार्यरत रसोइयों की नौकरी को स्थायी किया जाए और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल किया जाए।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और जनविरोधी निर्णयों को वापस लेने की मांग की।
प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं:
सावित्री सिंह, कमला यादव, सुषमा पासी, इन्दु यादव, उर्मिला यादव, खुशनुमा बनो, संध्या कुशवाहा, सरिता, पद्मा यादव, रेनू बाल्मीकि, राजकुमारी, अनुराधा पटेल, प्रियंका, अंकिता श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज