Prayagraj News-स्विफ्ट कार सवार दो युवक पेट्रोल पम्प से 13 हजार रुपये का डीजल लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

Prayagraj News-कौंधियारा थाना क्षेत्र के गौरा पेट्रोल पम्प पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सफेद और काले रंग की स्विफ्ट कार सवार दो अज्ञात युवक ₹13,100 रुपये का डीजल भरवाकर बिना भुगतान किए फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कर्मचारियों की आंखों में डाली धूल, गैलन में भरवाया डीजल

घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है। दो युवक पेट्रोल पम्प पर स्विफ्ट कार से पहुंचे और कार में रखा एक बड़ा गैलन निकाल कर उसे डीजल से भरवाया। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने गैलन में करीब ₹13,100 का डीजल भरकर उसे कार में रखवा दिया। जैसे ही गैलन कार में रखा गया, कार सवार तेज रफ्तार से वाहन भगा ले गए।

पीछा किया गया लेकिन युवक फरार

कर्मचारियों ने कार का पीछा किया, पर वे भागने में सफल रहे। घटना की सूचना तुरंत कौंधियारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।

करछना में भी हो चुकी है ऐसी घटना

इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। 11 जुलाई को करछना थाना क्षेत्र के पिपरावं पेट्रोल पम्प पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ उसी तरह की स्विफ्ट कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने ₹18,000 का डीजल भरवाकर फरार हो गया था।

पेट्रोल पम्प मालिकों में दहशत

लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के पेट्रोल पम्प संचालकों में भय और चिंता का माहौल है। एक माह में कई पम्पों को ऐसे शातिर युवकों ने निशाना बनाया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-बीएलओ ड्यूटी से हटाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, चेताया आंदोलन का संकेत

Show More

Related Articles

Back to top button