
Prayagraj News-राजेंद्र नगर पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम आगमन पर शुक्रवार को सुबेदारगंज जंक्शन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया।
मंत्री नन्दी ने अपने संबोधन में कहा कि “अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के तेज़, सुलभ और आधुनिक यातायात व्यवस्था की दिशा में एक संकल्प है।” यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुख दृष्टिकोण और जनसुविधा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
यात्रियों का हुआ अभिनंदन
राजेंद्रनगर से दिल्ली के बीच शुरू हुई इस अत्याधुनिक ट्रेन में सवार यात्रियों का भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान डीआरएम रजनीश अग्रवाल, सीनियर डीसीएम अतुल यादव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन
अमृत भारत एक्सप्रेस में एलएचबी कोच, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, बायो-टॉयलेट्स, और बेहतर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह ट्रेन ना सिर्फ यात्रियों को आरामदायक सफर देगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देगी।
रेल नेटवर्क को मिल रहा नया विस्तार
मंत्री नन्दी ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन जैसी योजनाएं रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर रही हैं। आजादी के अमृत काल में देशभर में रेलवे नेटवर्क का सशक्तीकरण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इस समय 94,564 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे विकास परियोजनाएं संचालित हैं। इसके अलावा राज्य में 157 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को मौजूदा वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 19,858 करोड़ रुपये का रेलवे बजट आवंटन मिला है, जो यह दर्शाता है कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश को रेल सुविधा की नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है।
Prayagraj News-Read Also-Barabanki News-कंपोजिट विद्यालय के कक्ष में सफाई के दौरान मिला जूतों का ढेर, वीडियो वायरल
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज