
Prayagraj News-क्षेत्र के उस्मापुर गांव में गुरुवार सुबह तेज बारिश और आंधी-तूफान के दौरान एक नीम का पेड़ अचानक टीन शेड पर गिर पड़ा, जिससे उसके नीचे सो रहे पूर्व प्रधान श्यामलाल यादव (70 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजन और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, श्यामलाल यादव रोज की तरह शाम को खाना खाने के बाद घर के पास बने टीन शेड में सोने चले गए थे। सुबह करीब तेज हवा और बारिश के साथ गांव में तूफान आया, जिसके दौरान घर के पास खड़ा पुराना नीम का पेड़ अचानक भरभराकर टीन शेड पर गिर पड़ा।
नीचे सो रहे पूर्व प्रधान पूरी तरह मलबे में दब गए। जोरदार आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों व हंडिया थाना पुलिस की मदद से मलबा हटाया गया और श्यामलाल यादव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक दो भाइयों में छोटे थे और तीन बेटे – रामरूप, हंसराज और बंशराज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि श्यामलाल यादव एक मिलनसार और सम्मानित व्यक्ति थे, और उनके निधन से गांव ने एक अनुभवी जनप्रतिनिधि को खो दिया है।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका व आयोजक विकास कुमार के विरुद्ध कोर्ट ने जारी किया वारंट