
Prayagraj News-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 के परिणामों में प्रयागराज ने इतिहास रचते हुए गंगा टाउन श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही, महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन की तैयारी और स्वच्छता प्रबंधन को लेकर भी प्रयागराज को विशेष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
समारोह में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार केंद्रीय नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदान किया।
प्रयागराज बना स्वच्छता का प्रतीक
महापौर गणेश केसरवानी ने इस सम्मान को प्रयागराज की जनता को समर्पित करते हुए कहा,
“यह प्रयागराज के प्रत्येक नागरिक, सफाई मित्रों, अधिकारियों और कर्मियों की मेहनत का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता विजन को साकार करते हुए प्रयागराज ने खुद को साबित किया है और देश-दुनिया के लिए मिसाल बना है।”
इस ऐतिहासिक पल पर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, विशेष सचिव अनुज झा, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, और नगर निगम से जुड़े अनेक जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रयागराज की प्रमुख उपलब्धियां – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024/25
-
ऑल इंडिया रैंकिंग में 12वां स्थान — पिछले वर्ष प्रयागराज की रैंकिंग 71 थी, इस वर्ष वह 59 स्थान की छलांग लगाकर 12वें पायदान पर पहुंचा।
-
गंगा टाउन श्रेणी में देश में प्रथम स्थान — प्रयागराज ने वाराणसी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया; वाराणसी दूसरे और कानपुर तीसरे स्थान पर रहे।
-
गार्बेज फ्री सिटी में 5-स्टार रेटिंग — पिछले सर्वेक्षण में प्रयागराज को केवल 1-स्टार रेटिंग मिली थी, जो अब बढ़कर 5-स्टार हो गई है।
-
महाकुंभ आयोजन की उत्कृष्टता पर विशेष पुरस्कार — कुंभ मेले की सफाई व्यवस्था, प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं के आधार पर यह सम्मान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रयागराज से जुड़े प्रमुख गणमान्य जैसे गिरीजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल मोदी, राजन शुक्ला, श्याम प्रकाश पांडेय, अभिषेक सिंह, और ऋषि यादव भी उपस्थित रहे।
प्रयागराज नगर निगम के पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई मित्रों ने इस सम्मान को गर्व का क्षण बताते हुए नगरवासियों को हार्दिक बधाई दी।
“मेरे प्रिय प्रयागराज की जनता को यह उपलब्धियां समर्पित हैं।”
— गणेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Barabanki News-सिरौलीगौसपुर में संजीव गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज