Prayagraj News-महाराष्ट्र से अपहरण कर्ताओं ने रियल स्टेट कारोबारी का किया अपहरण, एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई ने बांदा से किया सकुशल बरामद

तीन अपहरण कर्ताओं को भी किया गया गिरफ्तार,महाराष्ट्र पुलिस को किया गया सुपुर्द

Prayagraj News-उत्तर प्रदेश के एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के तेज तर्रार टीम ने एक बार फिर दूसरे राज्य की पुलिस की मदद करते हुए रियल स्टेट कारोबारी को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद करते हुए तीन अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार करने में भारी सफलता प्राप्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के ओशिवारा जिला बृहन मुंबई महाराष्ट्र रियल स्टेट कारोबारी साजिद इलेक्ट्रिक वाला जो मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। बीते 12 जून 2025 को पैसे की लेनदेन के मामले में शातिर साजिद खान उर्फ इश्तियाक पुत्र मकसूद खान अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर महाराष्ट्र से फरार हो गया।

वह अपने साथियों के साथ उसे दिल्ली, आगरा, कानपुर और बांदा में छुपाते हुए उसे प्रताड़ित करने लगा। फिरौती के रूप में साजिद इलेक्ट्रॉनिक रियल स्टेट कारोबारी के परिजनों ने फिरौती के रूप में उसे 50 लाख रुपए भी दे दिए। इसके बावजूद आरोपी साजिद खान और पैसे की डिमांड लगातार फिरौती के रूप में करता रहा। इधर मुंबई में परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मुंबई पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो युनूस को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिए, लेकिन अपहरण किए गए रियल स्टेट कारोबारी का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था। तब महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सहयोग मांगा।

जिस पर एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस की सहयोग के लिए आगे आए और एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अजय सिंह यादव, रोहित सिंह, अजय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी कमांडो अरविंद कुमार व आरक्षी चालक अखंड प्रताप पांडेय एवं महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को बांदा जिले के कृष्ण कुंज मैरिज लॉन के सामने बबेरू रोड कालू कुंआ थाना कोतवाली नगर में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए रियल स्टेट कारोबारी साजिद इलेक्ट्रिक वाला (गुजरात) को सकुशल बरामद करते हुए अपहरण कर्ताओं के मुख्य आरोपी सरवर खान उर्फ इश्तियाक पुत्र मकसूद खान, ग्राम हरदौली थाना बबेरू जिला बांदा, हाल पता वडाला आरएके मुंबई, मेहताब पुत्र मौसमी अली विष्णुपुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ और राहुल रघुनाथ सावंत पुत्र रघुनाथ सावंत ग्राम व थाना नेरुल, रायगढ़ महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिए पकड़े गए।

आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में कागजी कोरम पूर्ण होने के बाद सभी को महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि नामजद अपहरणकर्ता युनूस को पहले ही महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सरवर खान उर्फ इश्तियाक ने एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई टीम को बताया कि वह मुंबई में लगभग 20 वर्षों से रहकर होलसेल कपड़ों का कारोबार करता चला आ रहा है। रियल स्टेट कारोबारी साजिद इलेक्ट्रिक वाले को उसने 50 लाख रुपए उधार दिया था। वापस नहीं देने पर वह अपने साथियों के संग मिलकर एक साजिश के तहत उसका अपहरण कर फिरौती की लगातार मांग करने में जुटा हुआ था। मुख्य आरोपी साजिद खान के खिलाफ मुंबई के विभिन्न स्थानों में नौ मुकदमे पंजीकृत है।

हालांकि सुपुर्द किए गए सकुशल बरामद रियल स्टेट कारोबारी और पकड़े गए अपहरण कर्ताओं को मुंबई पुलिस अपने साथ महाराष्ट्र लेकर रवाना हो गए।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर सद्भावना व लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प

Show More

Related Articles

Back to top button