
Prayagraj News-वैसे तो अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नई ऊंचाईयां पाई हैं। खेल से लेकर कारोबार, सेना व राजनीति में महिलाओं की जहां अहम भूमिका रही है वहीं एक क्षेत्र ऐसा है भी है जहां महिलाएं सोशल नेटवर्किंग साइट्स से आत्म निर्भर बन कर खुद अपना फंड बनाने में सक्षम हों सकती है ।
विश्व युवा कौशल दिवस पर एक भेट मुलाकात के दौरान हरियाणा की प्रसिद्ध यूट्यूवर प्रिया गर्ग कहती है कि सोशल मीडिया के क्षेत्र में महिलाये मुखरता से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए अपनी आवाज को लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचा रही हैं, विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूकता फैला रही हैं बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है । प्रिया गर्ग का कहना है कि महिलाये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से मानसिक सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने और उससे उबरने का तरीका सिखा रही हैं।
अंत में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और सस्ता इंटरनेट धीरे-धीरे भारतीय महिलाओं की जिंदगी में क्रांति और ताकत ला रहा है।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-जनपद में ”भूजल सप्ताह“ का किया जायेगा आयोजन-डीएम
रिपोर्ट : गामा दुबे, झूंसी