Prayagraj News- ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पर्यावरण व यातायात जागरूकता कार्यशाला संपन्न

Prayagraj News- सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय पर्यावरण एवं यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक व सड़क सुरक्षा मित्र पवन कुमार पांडेय ने सहभागिता करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि—

“शिक्षा के साथ संस्कार और सजगता, मानवीयता की परिभाषा है। आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण एवं यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनना होगा।”


पर्यावरण संरक्षण की ओर जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने की। उन्होंने प्रदेश सरकार की “एक पेड़ माँ के नाम” योजना की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

प्रधानाचार्य ने भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि—

“संस्थान का प्रयास प्रशंसनीय है। आज के दौर में विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षित नहीं, बल्कि जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी उतना ही आवश्यक है।”

 सम्मान समारोह और प्रेरणास्पद वक्तव्य

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी नितीश शुक्ल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संस्थान के सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि—

“हमारा उद्देश्य युवाओं को समाज हित में जागरूक करना है, जिससे वे भविष्य में प्रेरणास्रोत बनें।”

कार्यक्रम का संचालन मृदुल बाजपेयी ने कुशलतापूर्वक किया। समाज सेवा एवं उत्कृष्ट संचालन के लिए उन्हें प्रदेश सरकार के प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया।


विशिष्ट जनों का हुआ सम्मान

  • शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु प्रधानाचार्य श्री विक्रम बहादुर सिंह परिहार को प्रदेश शासन के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

  • कार्यक्रम की व्यवस्था में दीपक यादव, संस्कृत विभागाध्यक्ष सरोज कुमार द्विवेदी, हरेकृष्ण त्रिपाठी, तथा प्रांतीय खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह को भी उनकी विशिष्ट भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

  • रिपोर्ट: उमेश पांडे

Show More

Related Articles

Back to top button