Prayagraj News-डिप्टी सीएम ने शहीद वॉल पर किया वृक्षारोपण, दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पर्यावरण संरक्षण की पहल “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित शहीद वॉल पर वृक्षारोपण किया और वहां उपस्थित लोगों के साथ मिलकर शहीदों को नमन किया। उन्होंने शहीदों की याद में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्थान उन अमर बलिदानियों की याद में बना है जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने का अधिकार दिलाया। यह केवल संगम नगरी नहीं, बल्कि देशभक्ति और शहादत की भी तीर्थ भूमि है।

प्रयागराज तीर्थ है शहीदों की गाथा का – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रयागराज का नाम सिर्फ संगम या कुंभ तक सीमित नहीं है।

“यह भूमि महर्षि भारद्वाज की तपोभूमि है, यह भूमि चंद्रशेखर आज़ाद जैसे क्रांतिकारियों की कर्मभूमि है जिन्होंने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया, बल्कि अपनी ही पिस्तौल से गोली मारकर देश के लिए जान न्यौछावर कर दी।”

उन्होंने कहा कि जब तक कोई यात्री प्रयागराज आकर शहीद वॉल का दर्शन नहीं करता, उसकी तीर्थ यात्रा अधूरी मानी जानी चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस स्थान को अपनी श्रद्धा का केंद्र बनाएं और यहां दीप जलाकर शहीदों को नमन करें।

वीरेंद्र पाठक की पहल को बताया अनुकरणीय

डिप्टी सीएम ने विशेष रूप से भारत भाग्य विधाता संस्था के वीरेंद्र पाठक के प्रयासों की सराहना की, जो प्रतिदिन शहीद वॉल पर दीप जलाने आते हैं। उन्होंने कहा “मुझे यह देखकर गर्व होता है कि वीरेंद्र पाठक जी जैसे लोग इस श्रद्धा को जीवित रखे हुए हैं। मैं चाहता हूं कि आगे चलकर हर दिन कोई न कोई नागरिक यहां दीप जलाए और शहीदों को स्मरण करे। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने कहा कि मैं 2015 में आया था और यह 2025 है। बहुत विकास हो गया जो आप लोगों को दिख रहा है। शहीद वॉल में किसी चीज की जरूरत होगी किसी फंड की जरूरत होगी वह सब उपलब्ध कराया जाएगा।उल्लेखनीय है कि इस शहीदवॉल की स्थापना 12 जनवरी 2015 को हुई थी। इसे स्मार्ट सिटी ने सौन्दर्यीकरण योजना के तहत लिया और 10 साल बाद केशव मौर्य इस स्थान पर पुनः पहुंचे तब उन्होंने यह बातें कही।

डिजिटल स्क्रीन की स्थापना और राष्ट्रीय सम्मान की मांग

कार्यक्रम में शहीदवॉल के संस्थापकविरेन्द्र पाठक ने डिप्टी सीएम के समक्ष 3 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे—

शहीद वॉल पर एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाए जिस पर शहीदों की जीवनगाथा और देशभक्ति से जुड़े चित्र एवं वीडियो प्रदर्शित किए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गठित समिति का प्रस्ताव पारित है स्मार्ट सिटी को इसको लगाना चाहिए।प्रयागराज के उन शहीदों को भी राष्ट्रीय स्तर का सम्मान दिया जाए, जैसा अमर शहीदों को दिया जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर लगातार जलने वाली ज्योति जले।

जन सहभागिता से होगी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं प्रयागराज फिर आएंगे और यहां अंकित एक-एक शहीद के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्थल केवल दीवार नहीं, राष्ट्र के आत्मगौरव की प्रतीक है, और हम सबका कर्तव्य है कि इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया स्मृति चिन्ह प्रोफेसर कवि पांडे और वीरेन्द्र पाठक ने उप मुख्यमंत्री को भेंट किया

कार्यक्रम में भारत भाग्य विधाता संस्था के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, मीडिया के पत्रकार व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।डिप्टी सीएम का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया और वातावरण राष्ट्रभक्ति के भाव से ओत-प्रोत रहा।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रदेश के कुछ प्राथमिक विद्यालयों के विलय के खिलाफ याचिका निस्तारित, नहीं मिली राहत

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button