
Prayagraj News-नगर अयुक्त प्रयागराज श्री साई तेजा द्वारा दिनांक 14-07-2025 को श्रावण मास के दृष्टिगत दशासुमेध घाट व अन्य घाटों से कांवरियों द्वारा स्नान व जल भरने के दौरान उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजीव शुक्ला अपर नगर आयुक्त, विकास सेन संयुक्त नगर आयुक्त/जोनल-4, मुख्य अभियन्ता श्री संजय कटियार, रंजन श्रीवास्तव सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अवगत कराया गया कि कावंर यात्रा के दौरान दशासुमेध घाट के आस पास का क्षेत्र अतिक्रमण से परिपूर्ण रहता है जिस कारण आने वाले श्रद्वालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ उक्त स्थान पर अस्थाई शौचालय,पेयजल की व्यवस्था,सफाई की व्यवस्था तथा सम्पूर्ण क्षेत्र जहॉ जहॉ से कावरिये आते जाते है।
नगर अयुक्त द्वारा घाट के आस पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में तीनों समय सफाई व्यवस्था व तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने की व्यवस्था,मार्गो पर समुचित सफाई, मलवा/कूड़ा निस्तारण, कीट नाशक का छिड़काव,लीकेज,सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य,पैच वर्क,चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य, अस्थाई टायलेट,चेंजिग रूम,शुद्व पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था,बैराकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए गए , इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय के साथ ससमय कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए l
नगर अयुक्त द्वारा श्रद्वालुओं के लिए जगह जगह पेयजल तथा डस्टबीन की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश का पालन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस, विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न