Prayagraj News-घूरपुर में नामी व्यापारी मकल्लू के समोसे में निकला कीड़ा मकौड़ा, मचा हड़कंप

Prayagraj News-घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकल्लू स्वीट हाउस में मीठे समोसे में कीड़ा मकोड़ा निकालने की वजह से हड़कंप मच गया।यमुनापार के घूरपुर थाना अंतर्गत नमी दुकान जिसके छोले समोसे पूरे प्रयागराज में मशहूर हैं गुरुवार की दोपहर सैकड़ो लोगों की भीड़ दुकान में लगी हुई थी। जिस दौरान दर्जनों वर्कर दुकान में गंदे कपड़े पहने हुए लोगों को सर्विस दे रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने छोला समोसा तथा मीठा समोसा व चाय का आर्डर दिया जिसके बाद छोला समोसा खाने के बाद जब लोग मीठा समोसा खाने लगे तो उसमें कीड़ा मकोड़ा दिखने पर वह आवाक रह गए और तुरंत इसकी सूचना दुकान के मलिक धनवान सिंह को दी परंतु उन्होंने केवल बात को यह कहकर टाल दिया कि गलती से हो गया होगा।

अगर कीड़े मकोड़े की जगह छिपकली निकलती तो शायद सैंकड़ो ग्राहकों की जान भी जा सकती थी। लोगों ने फूड इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा कोई मामला हुआ है तो उसके खिलाफ नोटिस कर जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर द्वारा थाना प्रभारी घूरपुर को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापितकर कार्यवाही किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

Prayagraj News-Read Also-Agartala News-त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा पकड़ा गया

Show More

Related Articles

Back to top button