Prayagraj News-कुंभ मेले के नाम पर अंदावा से हंडिया तक लगी स्ट्रीट लाइट महज शो पिस बनकर रह गया है

Prayagraj News-कुंभ मेले के नाम पर अंदावा से हंडिया तक लगी स्ट्रीट लाइट महज शो पिस बनकर रह गया है।कुंभ मेले के समय चार-पांच दिन स्ट्रीट लाइट जली थी उसके बाद आज तक बंद है लाइट ना जलने से रोड पर अंधेला रहता है और दुर्घटनाएं भी हो रही है सावन मास का महीना भी चल रहा है कांवरिया इस रोड से भारी संख्या में जाते हैं।बता दे की अंदावा से हंडिया जी टी रोड फोरलेन का बना है बीच में डिवाइडर बनाकर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है स्ट्रीट लाइट शो पिस बने हुए हैं कांवरिया दशा सुमेर घाट दारागंज से गंगाजल भरकर काशी विश्वनाथ, कुंडौरा महादेव, बाबा सेमराध नाथ आदि शिव मंदिर पर जल चढ़ाने लाखों शिव भक्त जल लेकर जाते हैं स्ट्रीट लाइट न जलने से कांवरियों को भारी दिक्कत होगा, दारागंज से बनारस तक रोड वन वे है।एक ही रोड पर दोनो तरफ के वाहन आ जा रहे है।

जिससे घटना की आशंका बनी रहती है कल रात में अंधेरा होने के कारण वन वे रोड पर रविवार को बिन्दा में दो वाहन आपस में टकरा गई जिसमे मौके पर कावड़ ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मी एस आई इंद्रजीत यादव अजीत सिंह, तुरंत पहुंच कर घायलों को समुचित व्यवस्था दिए, स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है।सावन मास में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष बृजेश पांडे मुन्ना ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट जलवाने की कृपा करें जिससे कावड़ यात्रा में कांवरियों को दिक्कत ना हो।

रिपोर्ट-बृजेश पांडे मुन्ना

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh news: कांग्रेसजनों ने प्रतापगढ़ में सौंपा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन, अजय राय पर दर्ज एफ.आई.आर को बताया फर्जी

Show More

Related Articles

Back to top button