
Prayagraj News-आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा दशाश्वमेध घाट व अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री उमेश मिश्रा, विनय कुमार मिश्र, सोनू पाठक, विमल किशोर मिश्र, अपर आयुक्त पुलिस श्री दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त श्री विकास सेन, संयुक्त नगर आयुक्त/जोनल-4 श्री दिनेश सचान, मुख्य अभियंता श्री कुमार गौरव, जलकल महाप्रबंधक श्री संघ भूषण, अधिशासी अभियंता जलकल, सहायक अभियंता जल निगम श्री आशुतोष, अवर अभियंता श्री राम सक्सेना तथा सफाई निरीक्षक श्री रंजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय पार्षदों और नागरिकों ने मा0 महापौर को अवगत कराया कि कांवड़ यात्रा के दौरान दशाश्वमेध घाट के आसपास अतिक्रमण की समस्या गंभीर रहती है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। साथ ही अस्थायी शौचालय, पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, घाट पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर बल दिया गया।
मा0 महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान निम्नलिखित कार्य सुनिश्चित किये जाएँ:
-
घाटों व आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से तीन समय सफाई।
-
अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
-
रास्तों की सफाई, मलबा व कूड़े का निस्तारण।
-
कीटनाशक का छिड़काव।
-
लीकेज, सीवर के टूटे ढक्कनों की मरम्मत एवं बदली।
-
पैच वर्क एवं चोक नालियों की सफाई।
-
उचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था।
-
आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई।
-
अस्थायी टॉयलेट, चेंजिंग रूम और शुद्ध पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था।
-
घाट पर बैरिकेडिंग की उपयुक्त व्यवस्था।
महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ताकि कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-महापौर का पत्रकारों को तोहफ़ा, सुभाष चौराहे पर बनेगा मीडिया शेड