Prayagraj News-महापौर का पत्रकारों को तोहफ़ा, सुभाष चौराहे पर बनेगा मीडिया शेड

Prayagraj News-लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया के लिए प्रयागराज नगर निगम एक नई और सराहनीय पहल करने जा रहा है। नगर निगम द्वारा सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर पत्रकारों के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा, ताकि पत्रकार कार्य के दौरान विश्राम कर पुन: कार्य कर सकें। यह घोषणा रविवार को एक अखबार के स्थापना दिवस के मौके पर नगर निगम प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने की।

हुआ कुछ ऐसा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक ने मंच से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जैसे नगर निगम ने अखबार वितरकों (हॉकरों) के लिए टीन शेड का निर्माण कराया है, वैसे ही पत्रकारों के लिए भी एक स्थायी स्थान सुभाष चौराहे पर सुनिश्चित किया जाए। इस सुझाव पर महापौर ने तत्क्षण मंच से सहमति देते हुए कहा कि पत्रकारों की सुविधा के लिए नगर निगम जल्द ही शेड का निर्माण शुरू कराएगा।
यह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के अलावा फोटोग्राफर व अन्य सभी मीडिया कर्मियों के लिए इस्तेमाल में आएगा।
इस घोषणा के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पत्रकारों ने सोमवार को क्लब के नारद सभागार में आयोजित मासिक बैठक में महापौर द्वारा दी गई सौगात के लिए विशेष धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा पत्रकारों के हित में उठाया गया यह प्रस्ताव मीडिया की एकजुटता और प्रभावशाली प्रतिनिधित्व का प्रमाण है।मंच पर आसीन वरिष्ठ पत्रकार अनुपम शुक्ला ने आशा व्यक्त की कि शेड इसी वर्ष बनकर तैयार हो जायेगा।

बैठक में क्लब के संस्थापक वीरेंद्र पाठक,अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद आमिर, सचिव कुलदीप शुक्ला
आरव भारद्वाज, पवन उपाध्यक्ष गगन सिंह, आरिज़ खान, पवन पटेल, अनुपम शुक्ला, विकास मिश्रा, धीरज कुमार सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार शामिल रहे।
सभी ने एक स्वर में प्रयागराज महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का धन्यवाद ज्ञापित किया

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने यह साबित कर दिया कि मीडिया यदि संगठित हो तो अपने अधिकार और सुविधाओं के लिए सकारात्मक संवाद और प्रस्तावों के ज़रिए बड़े निर्णय करवा सकता है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Koraon News-विधायक के प्रयास से बहरैचा ग्राम में लपरी नदी पर पुल के लिए 13 करोड़ 82 लाख धन स्वीकृत

Show More

Related Articles

Back to top button