
Prayagraj News-सैदाबाद प्रयागराज के खोदायपुर नेशनल हाईवे पर दोपहर 22 वर्षीय युवक का खून से लथपत शव मिला। स्थानी लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार दोपहर खोदायपुर नेशनल हाईवे पर एक 22 वर्षीय युवक की खून से लथपत शव स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने युवक के जेब से एक पर्स व फोटोकॉपी आधार कार्ड बरामद किया। फोटोकॉपी आधार कार्ड में नाम शैलेश सिंह पुत्र लालता प्रसाद निवासी हाटा जालौन लिखा हुआ था। फोटोकॉपी आधार कार्ड से पुलिस शव का पुष्टि नहीं कर पा रही है। उससे संतुष्ट भी नहीं है। फिर हाल 22 वर्षीय युवक के शव खून से लथपत थे तथा दोनों पर उसके टूटे हुए थे। पर्स में कुछ पैसे और दो-चार विजिटिंग कार्ड मिले। जिसमें लिखे नंबरों पर पुलिस ने संपर्क किया।लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिरहाल मामला संदिग्ध है दुर्घटना है या और कुछ या तो जांच के विषय है। पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खग्गल रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि दुर्घटना में युवक की जान गई हुई है शव देखकर यह स्पष्ट हो रहा है।फिर हाल पीएम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ लालापुर में सकुशल सम्पन्न हुआ मुहर्रम का पर्व