Prayagraj News-सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ लालापुर में सकुशल सम्पन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

Prayagraj News-सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ रविवार को लालापुर क्षेत्र मे मुहर्रम का पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ। मुहर्रम के अवसर पर रविवार को क्षेत्र में परंपरागत रूप से ताजिया जुलूस निकाला गया। डीजे द्वारा मातमी धुनों के साथ अकीदतमंदों ने गमगीन माहौल में ताजिया निकाला और इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए गम का इज़हार किया। लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया, चकशिवचेर, पण्डुआ, पचवर एवं लौंदकला मे ताजिया निकाला गया। ग्राम पंचायत अमिलिया में दो बजे उठे ताजिया को शाम तक कर्बला पहुंचाया गया।

बता दें कि अमिलिया में पिछले वर्ष ताजिया निकलते समय दो समुदायों में पीपल की डाल को काटने को लेकर विवाद होने से मामला गहरा गया था जिसको लेकर पिछले वर्ष से अमिलिया में पीएसी डटी हुई है। इस बार मुहर्रम पर खासतौर से अमिलिया में प्रशासन की विशेष निगरानी रही। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, एसीपी बारा कुंजलता, नायब तहसीलदार विजय कुमार व थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा के नेतृत्व मे लालापुर थाने एवं अन्य थानों से दो दर्जन पुलिस फोर्स के साथ क्राइम ब्रांच, एलआईयू सहित कई टीमें मौजूद रहीं। एसीपी बारा कुंजलता ने बताया कि ताजिया के रास्तों में विवादित स्थान पर बेरिकेटिंग करवाकर रास्ते को सुलभ करा दिया गया। ताजियों को स्थानीय कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मोहर्रम का यह मातमी जुलूस भाईचारे और आपसी सद्भाव की मिसाल बन गया, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोगों ने भी सहयोग कर आपसी एकता का संदेश दिया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, अनुशासन और गम का माहौल देखने को मिला। इस बार दोनों समुदाय के लोगों में आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा, ताजियादारों के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र मुहर्रम के पूर्व से ही अमिलिया मे तैनात रही पुलिस बल

सुरक्षा के दृष्टिगत लालापुर क्षेत्र के अमिलिया मे मुहर्रम पर्व के कई दिनों पूर्व से ही लगातार पुलिस बल तैनात रही। लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया मे बीते वर्ष मुहर्रम पर्व के दौरान ही हुए हिन्दू मुस्लिम विवाद के मद्देनज़र अबकी बार लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर रखा था..। त्यौहार के पहले से ही लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा अपनी पूरी फ़ोर्स के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे साथ ही एसीपी बारा कुंजलता भी लगातार क्षेत्र मे भ्रमणशील रहीं। बीते वर्ष अमिलिया मे मुहर्रम पर हुए विवाद के बाद से एक बार फिर सभी की नजरें सुर्खियों मे रहने वाले अमिलिया गांव पर थी लेकिन अबकी बार, बारा सर्किल की तेजतर्रार एसीपी कुंजलता व लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा की सूझबूझ व अराजकतत्वों पर सख्त रवैये के चलते पूरा त्यौहार सकुशल सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Salman Khan’s big change in career: पहली बार सच्ची घटना पर बनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे

Show More

Related Articles

Back to top button