Prayagraj News-डॉ. मुखर्जी के सपनों को मोदी ने दिया मूर्त रूप- दिलीप चतुर्वेदी

Prayagraj News-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दूरदर्शिता के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार किया है। यह बात दिघिया और मांडा मंडल की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी की प्रेरणा से ही आज भारत विश्व में अपनी शक्ति और सामर्थ्य का डंका बजा रहा है। डॉ. मुखर्जी ने जिस पौधे को लगाया था, वह आज मोदी के नेतृत्व में एक विराट वटवृक्ष बनकर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करा रहा है।
वहीं, चाका मंडल संगोष्ठी में श्री कृष्णा बाबा इंटर कॉलेज बगवना में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक ध्वज, एक संविधान के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने कश्मीर में परमिट प्रथा का विरोध करते हुए कहा था कि हमें एक राष्ट्र में दूसरा निशान और दूसरा संविधान नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए प्राणों की आहुति ही क्यों न देनी पड़े।
दोनों संगोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का अधूरा संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाकर पूरा किया। उनका जीवन राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा और उनके विचार आज भी पार्टी और देशवासियों को प्रेरणा देते हैं। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की यमुनापार के बीस मंडलों में डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी संगोष्ठी में अतिथियों ने व्यक्तित्व और कृतित्व पर सम्बोधित करते हुए श्रष्दाजंलि अर्पित की।
चाका मंडल संगोष्ठी की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम को जिला मंत्री ओमप्रकाश निषाद, मंडल प्रभारी राजू सिंह, पृथ्वी पाल सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। संचालन महामंत्री राकेश कुमार सिंह ने किया और आभार महामंत्री सुनील उपाध्याय ने जताया। इस अवसर पर भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी आरके शर्मा, राममूरत पटेल, अनूप शुक्ल, अनुज मिश्रा, राजा बाबू, मोहित अग्रहरि, अंकित पांडेय, विनोद पांडेय, कमला कांत, मिश्रीलाल, अनिल पांडेय समेत दिघिया और मांडा मंडल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh news: रविन्द्र मिश्रा बने लक्ष्मणपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

Show More

Related Articles

Back to top button