Prayagraj News-एटीवीएम से अनारक्षित रेलवे टिकट वितरण के लिए मांगे गये आवेदन

Prayagraj News-प्रयागराज मण्डल में यात्री सुविधाओं को उन्नत करने के क्रम में आसान अनारक्षित टिकट वितरण के लिए 37 स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से टिकट वितरण करने के लिए 345 एटीवीएम फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे । इन सभी एटीवीएम पर 8-8 घंटे की पाली के अनुसार 345 फेसिलिटेटर कार्य करेंगें । एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं सामान्य नागरिकों से आवेदन मांगे गये हैं । आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20.06.2025 को 13:00 बजे निर्धारित की गयी है ।

आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में (सोमवार से शुक्रवार तक) 09:00 बजे से 17:00 बजे तक मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है । आवेदन फार्म का मूल्य रु 100/- रुपये है। आवेदन फार्म को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है । आवेदक को आवेदन के साथ किसी अनुसूचित वाणिज्य बैंक द्वारा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे /प्रयागराज के पक्ष में रु 100/- का बैंक ड्राफ्ट/डीडी मूल्य के रूप में संलग्न करना होगा |

Prayagraj News-Read Also-IRCTC News-आईआरसीटीसी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ के माध्यम से ‘दक्षिण भारत यात्रा’ करने का सुनहरा मौका

आवेदन फार्म सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य शाखा, द्वितीय तल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, नवाब युसुफ रोड, प्रयागराज अथवा स्टेशन निदेशक, कानपुर सेंट्रल के कार्यालय में दिनांक 20.06.2025 को 13:00 बजे तक जमा किए जाएंगे और उसी दिन 15:00 बजे खोले जाएंगे

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button