
Prayagraj News-थाना क्षेत्र के बारा पावर प्लांट मिश्रापुरवा में एसीपी बारा की अध्यक्षता में मॉकड्रिल की गई।प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड परिसर में मॉकड्रिल के दौरान 7 बजकर 30 मिनट पर सायरन बजते ही लाइटे बन्द हो गई। जिसमें प्रमुख रूप से कंट्रोल रूम, डीएम प्लांट एवं स्ट्रीट लाइट सहित अधिकांश विभागों की लाइटे बन्द कर दी गयी और 8 बजे पुनः सायरन बजते ही सभी लाइटें पहले की भांति चालू कर दी गयी।
मॉकड्रिल के समय पीपीजीसीएल परिसर के अंदर सभी परिवहन का आवागवन पूरी तरह से रोक दिया गया। एसीपी बारा कुंजलता ने कर्मचारियों को एयर स्ट्राइक के बचाव के तरीके बताते हुए उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मॉकड्रिल में मुख्य रूप से मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कुंजलता, शंकरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश, पीपीजीसीएल चौकी इंचार्ज अभिनव उपाध्याय, चीफ ओएंडएम सर्विसेज सुभाष पांडेय, ओएंडएम के प्रकाश शर्मा, एचआर हेड जावेद सलीम खान, आईआर निशांत, कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर करनल धार्निया व देवेंद्र सिंह आदि रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-वेबसाइट पर सारांश के बजाय पूरा आदेश अपलोड करने का सभी बी एस ए को निर्देश