Prayagraj News-राजकीय बालिका इंटर कालेज में ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अध्याय २ के नियम 9 के अंतर्गत व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मोबाईल कोर्ट

Prayagraj News-राजकीय बालिका इंटर कालेज में ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अध्याय २ के नियम 9 के अंतर्गत व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज के दिशा निर्देशन में हंडिया तहसील के कस्बा सैदाबाद में सचल न्यायालय “मोबाइल कोर्ट” चलाया गया जिसमे मनोज कुमार भास्कर न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय हंडिया के द्वारा 2 बजे से सचल न्यायालय चला कर स्थानीय स्तर पर वादकारियो व विद्वान अधिवक्ताओं की बात सुन कर सचल न्यायालय “मोबाइल कोर्ट” की कार्यवाही की, बताया जाता है की कोर्ट में 30 दांडिक वाद सम्मनीय प्रकृति के निस्तारित किए गए, बता दे की शासन के मनसा के अनुरूप ग्राम न्यायालय की जो स्थापना की गई है।उससे वादकारियो का लाभ हो रहा है, अब उनको जनपद न्यायालय जाने की आवश्यकता नही पड़ रही है, मनोज कुमार भास्कर न्याय अधिकारी के द्वारा गुण व दोष के आधार पर मामले का निस्तारण भी किया जा रहा है ।

सचल न्यायालय में विद्वान अधिवक्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई इस अवसर पर चौकी प्रभारी गौरव तिवारी सहित पुलिस विभाग, न्यायलय कर्मचारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj: सौदाबाद में सचल न्यायालय का आयोजन, 30 दांडिक वादों का हुआ निस्तारण

Show More

Related Articles

Back to top button