
Prayagraj News-आज दिनांक- 07.05.2025 को कमिश्नरेट प्रयागराज के चिन्हित विभिन्न 11 स्थानों पर सिविल पुलिस, अग्निशमन टीम, सिविल डिफेन्स, आपदा प्रबन्धन तथा मेडिकल रिस्पान्स की संयुक्त टीम द्वारा ‘वॉर टाइम मॉक ड्रिल’ का आयोजन कर आम जनमानस को आपात कालीन परिस्थितियों जैसे-युद्ध, हवाई हमले, आतंकी हमला अथवा अन्य गम्भीर संकट के दौरान अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/सावधानियों के प्रति जागरुक किया गया। जनपद वासियों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की गयी।
दिनांक 07.05.2025 को सांयकाल 07.00 बजे से 08.00 बजे तक सायरन बजने के दौरान अपने-अपने घरों की बिजली, इन्वर्टर आदि प्रकाशित उपकरण को बंद करें, खिड़की, दरवाजे पर पर्दा आदि लगाना सुनिश्रित करें तथा अपने घर में ही बने रहें। ब्लैक आउट के दौरान निम्न आवश्यक बातों का ध्यान दिये जाने पर विशेष बल दिया गया-
* सभी लाइटें और बिजली के उपकरण 07.25 बजे से 08.00 बजे तक लाइट बंद रखें। घर, दुकान, वाहन, मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि का उपयोग न करें तथा खिड़कियों व दरवाज़ों के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे।
* सभी सदस्यों विशेष रुप से बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को एक जगह सुरक्षित रखें। रेडियो, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें। पड़ोसियों को भी सतर्क करें।
* ब्लैक आउट के दौरान यदि वाहन चला रहे हों तो वाहन तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें।
* कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह व भ्रामक जानकारी न फैलाएं सामूहिक रुप से इकठ्ठा होने या भीड़ लगाने से बचें एवं बाहर सड़क पर निकलकर अनावश्यक रूप से घूमने व शोर मचाने से बचें।
* सरकारी निर्देशों की अवहेलना न करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूएं।
* बिना आवश्यकता के फोन का प्रयोग न करें एवं -आपात सेवाओं की लाइन व्यस्त न करें।
‘वॉर टाइम मॉक ड्रिल’ हेतु चिन्हित कुल 11 स्थान-
• राजकीय इण्टर कॉलेज
• सेण्ट मेरीज कान्वेण्ट इण्टर कॉलेज
• सेण्ट जोसेफ कॉलेज
• सेण्ट एन्थोनी गर्ल्स इण्टर कॉलेज
• ब्यॉयज हाईस्कूल एण्ड कॉलेज
• गर्ल्स हाईस्कूल एण्ड कॉलेज
• महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर तेलियरगंज
• बेथनी कॉन्वेण्ट स्कूल नैनी
• बी0बी0एस0 इण्टर कॉलेज शिवकुटी
• टाटा पावर शंकरगढ़
• एन0टी0पी0सी0 मेजा
Prayagraj News-Read Also-Kushinagar News-परिवहन निगम के वर्कशॉप प्रांगण में मॉक ड्रिल हुई संपन्न
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज