Prayagraj News-मोतीलाल उद्यान इकाई को मिला पुष्प प्रदर्शनी का सर्वोत्तम पुरस्कार

Prayagraj News- मोतीलाल उद्यान इकाई प्रयागराज को सर्वोत्तम पुष्प प्रदर्शनी का पुरस्कार दिया गया। यह चयन सोमवार को मंडली फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में किया गया। यह जानकारी देते हुए राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम ने दी।
read also-Jaipur News-दुष्कर्म करने वालों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिएः
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में लगभग 70000 उद्यान प्रेमियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद पार्क का भ्रमण कर प्रदर्शनी को देखा गया। मंडली फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का समापन कार्यक्रम सोमवार को हुआ। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 26 वर्गों में विभक्त प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। संपूर्ण प्रदर्शनी का प्रथम पुरस्कार प्रभारी मोतीलाल उद्यान इकाई प्रयागराज को 21000 का चेक एवं 1949 से चल रही परंपरा के अनुसार अब्दुल कादिर कप प्रदान किया गया । प्रदर्शनी का द्वितीय पुरस्कार बैंड स्टैंड इकाई को चलित शील्ड एवं 11000 का नगद धनराशि दी गई। तृतीय पुरस्कार के रूप में अमित पाल हेस्टिंग रोड प्रयागराज को 5100 की नगद धनराशि दी गई । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कृष्ण मोहन चौधरी उपनिदेशक उद्यान, संजय कटियार मुख्य अभियंता नगर निगम अखंड प्रताप सिंह पूर्व उपनिदेशक उद्यान अशोक जैन आदि के अलावा अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Back to top button