
Prayagraj (Naini): नैनी कोतवाली क्षेत्र में एफसीआई रोड पर स्थित एक स्कूल के सामने गुरुवार को हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। अपनी बहन को स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहे 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की सामने से आ रहे दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी।
एफसीआई रोड पर स्कूल के सामने हुई दुर्घटना
घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है। चक लाल मोहम्मद निवासी शिव कुमार यादव के बेटे अभय यादव (19) अपनी बहन को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी नैनी के सेमेस्टर स्कूल के समीप दूसरी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभय सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लगी।
गंभीर चोट लगने से अभय की मौत, दो घायल
हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों ने अभय को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Prayagraj (Naini): also read- Rajvanshi community raised voice: मेयर परिषद को बोर्ड बैठक से बाहर निकाले जाने के खिलाफ राजवंशी समुदाय का हल्ला बोल
परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
दुर्घटना की खबर मिलते ही अभय के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अभय के पिता शिव कुमार यादव की मोहल्ले में आटा चक्की की दुकान है। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और अभय के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज