
Prayagraj (Naini): नैनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चौथी कक्षा के 12 वर्षीय छात्र शरद की हत्या कर दी गई। उसका शव गुलाब के खेत की कंटीली झाड़ियों में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
रात में घर से निकला, सुबह मिला शव
नैनी के महेवा नई बस्ती निवासी मोहन लाल उर्फ मनु भारतीय का 12 वर्षीय बेटा शरद शुक्रवार शाम करीब सात बजे दुकान पर सामान लेने के लिए घर से निकला था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक कोई पता न चलने पर परिजनों ने नैनी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार सुबह करीब छह बजे विद्यापीठ स्कूल के पास गुलाब के खेत में लोगों ने एक बच्चे का शव देखा। परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त शरद के रूप में की।
गर्दन पर सूजन और चोट के निशान
शव औंधे मुंह गिरा हुआ था, और उसके होंठ व उंगली पर चोट के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चे के गले में हल्की सूजन भी दिखाई दी, जिससे हत्या का संदेह गहरा गया। इंस्पेक्टर नैनी, बृजकिशोर गौतम ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।
परिवार पर पहले भी हुआ है हमला
इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक की दादी सुमित्रा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले नैनी में एक शादी समारोह में गए उनके बड़े बेटे (शरद के ताऊ) की भी हत्या कर दी गई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और पोता सबका दुलारा था।
Prayagraj (Naini): also read– Haivaan Shooting start: अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने शुरू की ‘हैवान’ की शूटिंग
पुलिस ने गठित की तीन टीमें
एसीपी करछना, अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मौके से मिले सबूतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पहली टीम घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, दूसरी घटना की गहनता से जांच करेगी, और तीसरी टीम हत्यारे की तलाश के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम करेगी।
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला