Prayagraj (Naini): नाली पर अवैध निर्माण को रोकने में नैनी पुलिस अक्षम, स्थिति तनावपूर्ण

Prayagraj (Naini): राजस्व अभिलेख में नाली के रूप में दर्ज होने पर भी उसपर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने में नैनी पुलिस अक्षम है। जबकि पिछले महीने राजस्व से संबंधित एक जमीन की विवाद को लेकर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पंचायत कराई थी जहां दोनों पक्षों में झगड़ा-हाथापाई हुई और इस दौरान गोलियां भी चलाई गईं। गोलीबारी में कई घायल और चोटिल हुए। मामला अखबारों की सुर्खियों में रहा। इस घटना के बाद राजस्व से संबंधित एक नया मामला प्रकाश में आया है सरकारी नाली पर एक पक्ष निर्माण कार्य करा रहा है। जिसकी वजह से आज भी मौके पर तनाव बना है। कभी भी कोई अप्रिय स्थिति फिर बन सकती है।

मामला क्षेत्र के संवेदनशील धनुहा गांव का है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि करछना तहसील स्तर पर इस मामले में लेखपाल की रिपोर्ट भी 30 मई 2025 को उपजिलाधिकारी के समक्ष सौंपी गई है और नाली पर किए जा अवैध निर्माण को रोकने के लिए नैनी पुलिस बल की अत्यंत आवश्यकता दर्शाई गई है। लेखपाल अनिल कुमार की रिपोर्ट में अवगत कराया गया है कि धनुहा गांव के कृष्ण बिहारी तिवारी पुत्र ओंकार तिवारी के आवेदन पत्र पर एसडीएम करछना ने लेखपाल को मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। अनुपालन में लेखपाल अनिल कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर आख्या सौंपी।

Prayagraj (Naini): also read- Uttarakhand News: गुरुकुल में अनुभवात्मक परियोजना-आधारित शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

आख्या में बताया है कि धनुहा स्थित गाटा संख्या दो भूमिधरी (खतौनी) व गाटा संख्या 3 (नाली) का स्थलीय जांच व परीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि गाटा संख्या 2 राजस्व अभिलेख में (खतौनी) विभिन्न खातेदारों के नाम संक्रमणीय भूमिधर अंकित है। गाटा संख्या 2 में ही चौके पर सड़क बनी है। साथ ही इसी गाटा संख्या 2 में अंकित सहखातेदारों में कब्जा दखल को लेकर विवाद है। गाटा संख्या 3 राजस्व अभिलेख में नाली के खाते में दर्ज है। जिसके, जुज भाग पर मुकेश मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा व सुधा मिश्रा पुत्री रघुनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा नया निर्माण किया जा रहा है। उक्त मुकेश मिश्रा एवं सुधा मिश्रा को नाली पर अवैध निर्माण करने से रोका जा रहा है किन्तु उक्त व्यक्तियों द्वारा कार्य बन्द नहीं किया जा रहा। पुलिस बल वजरिये थाना नैनी से काम रुकवाये जाने हेतु आख्या प्रेषित है।

रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला, नैनी 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button