
Prayagraj News. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर में सो रहे एक युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर उसका निजी अंग काट दिया। घटना के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवक अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था, तभी किसी ने धारदार हथियार से उसका निजी अंग काट दिया और मौके से फरार हो गया। जब युवक की नींद खुली तो वह दर्द से कराह उठा और खून से लथपथ हालत में अपने भाई के कमरे में पहुंचा, जहां वह बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें – ‘दिवाली से पहले आई रोशनी’, कौन हैं पाकिस्तानी महिला पूनम, जिन्हें मिली भारतीय नागरिकता
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मऊआइमा थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आस-पड़ोस और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
अविवाहित था युवक
परिवार के अनुसार, पीड़ित अविवाहित था और पांच भाइयों में सबसे छोटा है। वह अलग कमरे में सोता था। घटना के बाद गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है। पुलिस ने कहा कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Lucknow News : ‘प्रचार नहीं, फूट डालने में जुटे सीएम योगी’, अखिलेश यादव ने कसा तंज
प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में घर में सो रहे युवक पर हमला कर उसका निजी अंग काट दिया गया। घायल युवक अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी।