Prayagraj Breaking- पड़ोसी ही निकले चोर मांडा पुलिस ने किया खुलासा

Prayagraj Breaking- क्षेत्र के तिसेन तुलापुर गांव के पूर्व प्रवक्ता स्व वासुदेव द्विवेदी के यहां 26 अप्रैल रात को चोरों ने गहनों को पार किया कर दिया था ।बतातें चलें कि अनुपम द्विवेदी जो कि उच्चतम न्यायालय में बतौर अधिवक्ता हैं उनके यहां गृहप्रवेश में सम्मिलित होने के लिए घर पर रहने वाले उनके छोटे भाई सतीश द्विवेदी जो गांव में बतौर परिवार के साथ रहते हैं वह 25 अप्रैल सायं गृहप्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली गये हुए थे और 26 को रात में चोरों ने रात्रि में दरवाजे के मुख्य द्वार से ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरों ने घर में घुसकर तीन कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर कर गहनों को साफ कर दिया था जिसपर मांडा थाना में मुकदमा दर्ज कर‌ लिया गया था।

जिसपर पुलिस जांच कर रही थी जिसमें थाना निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने टीम गठित कर जांच शुरू की थी। जिसमें पुलिस लगातार चोरी की जांच में दबिश दे रही थी जिसमें मुखबीर की सूचना पर यह जानकारी हुई कि 4 लोग मोटरसाइकिल से दशमिहंवा मैदान में रोड के बगल में संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं सूचना पर पुलिस पहुंची जिसमें नीरज मिश्रा पुत्र स्व जीत नारायण मिश्रा,बबलेश मिश्रा पुत्र स्व बेचन मिश्रा,पंचम लाल उर्फ विजय पुत्र रामकरण निवासीगण तिसेनतुलापुर थाना मांडा,जय उर्फ अजय निवासी सराय कलां अछोला को चोरी हुए सामान 5 अदद चूड़ी,11 अदद पैंडिल,11 अदद कान‌ के झुमके,2 अदद हार,1 अदद नथ,16 अदद अंगूठी,2 अदद चैन,2 अदद लाकेट,1अदद सलाई पीले धातु,15 हजार नगद 4 मोबाइल चोरी हुई आदि वस्तुएं के साथ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसपर गुरुवार दोपहर एक बजे मांडा थाना में एसीपी मेजा रवि गुप्ता,थाना प्रभारी निरीक्षक मांडा शैलेंद्र सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक माधव प्रसाद त्रिपाठी,उपनिरीक्षक चन्द्रपाल‌ सिंह,उपनिरीक्षक विनय सिंह मय टीम के साथ मौजूद रहें।

रामेश्वर त्रिपाठी
मांडा-संवाददाता

 

Show More

Related Articles

Back to top button