
Prayagraj: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए टिकरी गांव नवाबगंज की रहने वाली परवीन बानो का आरोप है कि उनकी नंद रेशमा नौशाद अमदज फिरोज सुफियान घर में जबरन घुस आए और पीड़ित की बेटियों से मारपीट करने लगे । अश्लील हरकत भी किया। वही सबसे छोटी बेटी द्वारा वीडियो बनाते देखने पर फिरोज नामक व्यक्ति ने उससे मारपीट करने लगा और घर में बंधक बनाने के बाद घर को तोड़फोड़ कर डाला। उनका आरोप है कि सुफियान भू माफिया है और माफिया का करीबी है।
Prayagraj: also read- Prayagraj News-वाराणसी दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की जद में 189 मकान
इससे पूरा गांव डरता है । इसकी शिकायत लेकर नवाबगंज थाने में भी गए थे पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी कल मदद की गुहार लगाई , उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था । पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से भी मिली तो उन्होंने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया मगर थाने से कोई मदद नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हम मदद की गुहार लगाते हैं कि हमें न्याय मिले और हमारा घर हमें वापस कराया जाए । क्योंकि वह हमारा खरीदा हुआ मकान है। इसकी रजिस्ट्री दाखिल खारिज़ भी हमारे नाम है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज