
Prayagraj: प्रयागराज कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री जोगिन्दर कुमार ने की, जिसमें समस्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त तथा नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त द्वारा निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए:
🔹 गश्त एवं चेकिंग को बनाया जाएगा प्रभावी
पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से प्रभावी गश्त और चेकिंग सुनिश्चित करें ताकि अपराधियों में भय बना रहे तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।
🔹 मादक पदार्थों की रोकथाम पर विशेष ध्यान
श्री कुमार ने मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री को रोकने हेतु ठोस व योजनाबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। इस संबंध में खुफिया सूचनाओं का प्रभावी ढंग से उपयोग करने पर भी जोर दिया गया।
🔹 महिला अपराधों पर तुरंत कार्रवाई का निर्देश
महिला संबंधी अपराधों के मामलों में तत्काल एवं संवेदनशील प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को उच्च प्राथमिकता पर लेकर त्वरित न्याय प्रदान करने की बात कही गयी।
🔹 जनशिकायतों के निस्तारण में लाएं पारदर्शिता
जनसुनवाई, आईजीआरएस, 1090, डायल 112 और सोशल मीडिया जैसे माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये।
🔹 अपराधियों की निगरानी होगी और तेज़
हिस्ट्रीशीटर एवं सक्रिय अपराधियों की सूची को अद्यतन कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन के निर्देश दिये गये। साथ ही लूट, चैन स्नैचिंग, सट्टा, जुआ, सूदखोरी जैसे अपराधों पर विशेष निगरानी रखने और कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।
Prayagraj: also read– Amritsar toxic liquor deaths: अमृतसर में ज़हरीली शराब का कहर: 15 की मौत, 6 की हालत गंभीर, मुख्य सरगना समेत 6 गिरफ्तार
🔹 भू-माफिया और खनन माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
अवैध भू-उपयोग एवं अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर एवं निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गये।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज