
- Prayagraj- सोमवार की रात करीब दस बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी टोल प्लाजा पर एक क्षेत्रीय व्यक्ति के द्वारा जबरदस्ती गाड़ियों को मुंगारी टोल प्लाजा टोल टैक्स दिए बिना गाड़ियों को पास कराने को लेकर टोल कर्मियों से विवाद हो गया इस दौरान टोलकर्मियों और दबंग व्यक्ति के साथ पहुँचे कुछ अराजक किस्म के व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया। इस लड़ाई झगड़े की सूचना पर पहुँचे इलाकाई चौकी इंचार्ज पहुँचे। औरआरोप है कि उनके द्वारा टोल प्लाजा पर हंगामा शांत कराने पहुँचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके तीन साथियों को हिरासत में लिया था। इसकी जानकारी होते ही मंगलवार को पूर्व राज्यसभा सांसद और भारी संख्या में कार्यकर्ता और वकील थाने पहुँचे और नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक पुलिस संग अधिवक्ताओं की नोकझोक भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मुंगारी टोल प्लाजा पर एक दबंग और उसके साथ पहुँचे अराजक व्यक्ति द्वारा टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए गाड़ियों को पास कराया जाने लगा। जिसकी सूचना टोल पार्टनर पूर्व प्रमुख अधिवक्ता विजय राज सिंह को हुई । जिसके बाद वो टोल पर पहुँचे । दबंग द्वारा गाड़ी पास कराने को लेकर वाद विवाद बढ़ता गया। इसकी सूचना इलाकाई चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप यादव को हुई । आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने पहुँचते ही आपस मे झगड़ रहे लोगो पर लाठियां बरसा दी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजयराज सिंह और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। इसकी सूचना मंगलवार को अधिवक्ताओ को हुई जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुँचकर थाने पहुँच गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की सूचना पूर्व राज्यसभा सांसद रेवतीरमण सिंह को भी हुई । पूर्व राज्यसभा सांसद के साथ पहुँचे कार्यकर्त्ताओ भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कई घंटे तक थाने पर नारेबाजी और प्रदर्शन की सूचना पर पहुँचे यमुनानगर पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव और सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और काफी देर तक चली वार्ता के बाद समझा बुझाकर इस मामले को शांत कराया। पु
—-अधिवक्ताओ ने किया पुलिस अधिकारियों के सामने सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रस्ताव
पुलिस उपायुक्त विवेकचंद्र यादव व सहायक पुलिस आयुक्त रविकुमार गुप्ता के पहुँचने पर उनके समक्ष अधिवक्ताओ ने सवाल किया कि बिना किसी अपराध के हंगामा शांत कराने पहुँचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके साथियों को थाने में रखा जाएगा? अगर कोई अपराध है तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजिये लेकिन इसके पहले टोल प्लाजा प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देख लीजिए। जिसके बाद साक्ष्य भी मिल जाएगा और सही जानकारी उपलब्ध हों जाएगी।
—–बीते महीने भी औद्योगिक थाने पर अधिवक्ताओ ने किया था हंगामा
आपको बता दे कि बीते महीने भी एक लॉ कर रहे युवक के साथ थाने में बैठाकर मारपीट करने का आरोप भी एक दरोगा पर लगा था जिसके बाद अधिवक्ता औद्योगिक थाने पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे कई घंटों के नारेबाजी और धरना प्रदर्शन के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ था।
रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला