Prayagraj- देश की आर्थिक व्यवस्था का मेरुदंड है अग्रवाल समाज बनेगा बहुउद्देशीय अग्रसेन भवन एवं उच्च स्तरीय कालेज

Prayagraj-अग्रवाल समाज की देश के चतुर्दिक विकास में अग्रणी भूमिका रही है। हमारा समाज देश की आर्थिक व्यवस्था का मेरुदंड है। अग्रवाल समाज, प्रयागराज का होने वाला चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश होगी कि अग्रवाल समाज को हर शिक्षा, व्यवसाय समेत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जायें। यह संकल्प रविवार को अग्रवाल समाज के आगामी चुनाव में डाक्टर नीरज अग्रवाल की टीम के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुरारी लाल अग्रवाल ने दुहराया। श्री अग्रवाल सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

चुनावी संकल्प पत्र जारी करते हुए अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि वे सदस्यों की संख्या एक हजार से बढ़ाकर दस हजार करेंगे। बहुउद्देशीय अग्रसेन भवन का निर्माण करायेंगे एवं बारहवीं तक सीबीएसई बोर्ड की स्कूल की स्थापना करेंगे। समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं उच्च शिक्षा के लिए सहयोग करेंगे। साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करेंगे। वहीं महामंत्री पद के प्रत्याशी डाक्टर नीरज अग्रवाल ने कहा कि हम कमजोर वर्गों उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे। महानगर में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों में कम दरों में चिकित्सा सेवा की व्यवस्था करायेंगे। इतना ही नहीं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकें।
डाक्टर नीरज अग्रवाल ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि अग्रवाल समाज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करें, ताकि सभी एक दूसरे के सुख दुख में शामिल हो सकें। दुर्घटना मंे घायल लोगों के लिए पचास हजार रुपये तक का कैशलेस इलाज करायेंगे तथा पांच लाख तक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलायेंगे। डाक्टर अग्रवाल ने कहा कि हम अपनी सामाजिक गतिविधियों में प्रदेश के अन्य जिलों के अग्रवाल बंधुओं को भी शामिल करेंगे। वहीं, अग्रसेन पत्रिका का नियमित प्रकाशन करेंगे, जिससे हमारी गतिविधियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी भी व्यक्ति के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं होना चाहिए। सभी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव में भाग लें जिससे सामाजिक तानाबाना और मजबूत हो सके। पत्रकार वार्ता में डाक्टर नीरज अग्रवाल की टीम के दिनेश कुमार अग्रवाल, अनूप जौहरी, सुबोध अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्यामजी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, महेंद्र गोयल, पुनीत अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, जगमोहन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, लालू मित्तल ( श्याम किशोर मित्तल), योगेश गोयल, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, अशोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल फाफामऊ, हरीलाल अग्रवाल, कन्हैया जी अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल समेत तमाम प्रत्याशी उपस्थित थे। डॉ अशोक अग्रवाल वेद प्रकाश गोयल राम प्रसाद अग्रवाल राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल श्याम सुंदर सराफ श्री अग्रवाल डॉक्टर कृतिका अग्रवाल संजय जैन लघु उद्योग भारती से संजय गुप्ता ऑटो सेल्स एवं पीयूष अग्रवाल भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र गोविन्द ने किया एवं अतिथियों का स्वागत आभार। लालू मित्तल द्वारा किया गया।

रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button