Prayagraj: अखिल शुक्ला ने उत्तर मध्य रेलवे में सचिव-महाप्रबंधक सह उप महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया

Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे को एक नया नेतृत्व मिला है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी श्री अखिल शुक्ला ने सचिव-महाप्रबंधक सह उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी निवर्तमान अधिकारी श्री अजय सिंह से संभाली है, जिनका स्थानांतरण अब वाराणसी में अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) के पद पर हो गया है।

श्री शुक्ला भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 2013 बैच के अधिकारी हैं और रेलवे प्रणाली में गहन अनुभव रखते हैं। पदभार ग्रहण करने से पहले वे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), झाँसी के रूप में कार्यरत थे। अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं, जिनमें उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक (फ्रेट), मंडल परिचालन प्रबंधक (फ्रेट), झांसी मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) जैसे पद शामिल हैं।

उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी अत्यंत प्रभावशाली है। श्री शुक्ला ने केएनआईटी, सुल्तानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। तकनीकी ज्ञान और रेलवे परिचालन के अनुभव का उनका अनूठा समन्वय उन्हें इस नए दायित्व में और भी प्रभावशाली भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने श्री शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में रेलवे प्रशासन में और अधिक पारदर्शिता, कार्यकुशलता और सेवा गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा।

यह पदभार ग्रहण ऐसे समय में हुआ है जब रेलवे तेज़ी से डिजिटलीकरण, मालभाड़ा प्रबंधन और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में श्री शुक्ला का तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव विभाग के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

Prayagraj: also read- Lucknow News: आंधी-तूफान, बारिश के कारण व पेड़ों के गिरने से प्रभावित विद्युत आपूर्ति को युद्धस्तर पर सुधारने के दिये निर्देश

रेलवे प्रशासन ने उनके सफल कार्यकाल की कामना की है और भविष्य की योजनाओं को साकार करने के लिए उनके मार्गदर्शन में एक नई ऊर्जा की उम्मीद जताई है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज 

Show More

Related Articles

Back to top button