Prayagraj: सड़कों के साथ नालियों के निर्माण कार्य का भी किया लोकार्पण लोगों ने जताया महापौर का आभार

Prayagraj: दिन बुधवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा झूसी में कई सड़कों एवं नाली के निर्माण कार्य का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया ।

इस अवसर पर महापौर ने कहा क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी । महापौर ने यह भी खास बात कहा जब व महापौर बने तो उनसे पत्रकारों ने पूछा आपका महापौर का कार्यकाल कहां से शुरू होगा तो महापौर ने कहा मेरे विकास का पहला कार्य विस्तारित क्षेत्र से शुरु होगा जो आज लगातार नगर निगम द्वारा हो रहा है ।

यह भी कहा नई सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में यातायात की स्थिति में सुधार होगा और निवासियों को आवागमन में आसानी होगी, नई नालियों के निर्माण से क्षेत्र में जल निकासी में सुधार होगा और जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी, इस परियोजना से क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी और निवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा, यह लोकार्पण से क्षेत्र के विकास में अहम मदद मिलेगी ।

इस अवसर पर पार्षद गण अनिल यादव धुन्नू जी, राम मिलन पासी जी, शिवनारायण यादव गुल फिरोज, सुजाता सरोज जी, कन्हैया लाल, श्रीमती बबीता जी, कार्यक्रम में मुख्य अभियंता अनिल मौर्य जी, अधिशासी अभियंता अजीत जी, अवर अभियंता आर.के मिश्रा जी, रोहित निषाद, अतुल पांडेय, राम केसरवानी, मनोज सिंह पटेल, साथ में पंकज त्रिपाठी, नागेंद्र द्विवेदी, महेंद्र कुशवाहा, सुमित केसरवानी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

Prayagraj: also read- Pratapgarh News: अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन

जोन 8 झूसी, लोकार्पण कार्य, कुल लागत 4 करोड़ 40 लाख

1. वार्ड नंबर 19 अंदावा भागीपुर में राजेंद्र के मकान से तालाब के चारों तरफ होते हुए बृजेश भारतीय के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण का कार्य लागत, 28.25 लाख
2. वार्ड 75 में आवास विकास योजना 3 में जन्माष्टमी पार्क के चारों तरफ व जन्माष्टमी पार्क से गांधी पार्क तक अक्षर जनरल स्टोर से आकर्षित कला केंद्र तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 63.87 लाख

3. वार्ड नंबर 75 झूसी कोहना आवास विकास कॉलोनी योजना 3 सेक्टर 4 में सिसोदिया भवन से अरविंद कुमार तिवारी के मकान तक चारों तरफ सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 42.11 लाख
4. वार्ड नंबर 52 हवेलिया संगम विहार कॉलोनी में लालू मार्केट के पास सुखराम के मकान से शिवाकांत त्रिपाठी के मकान होते हुए सुनील गौड़ के मकान तक तथा प्रभु नाथ उपाध्याय के मकान से तोयस त्रिपाठी के मकान तक व सुखराम के मकान से कान्हा जनरल स्टोर तक सीसी रोड पटरी व नाली का निर्माण कार्य लागत 28.75 लाख
5. वार्ड नंबर 52 हवेलिया गंगा दीप कॉलोनी में पानी की टंकी से छेदीलाल के प्लांट तक सीसी सड़क व नाली निर्माण का कार्य लागत 28.10 लाख 6. वार्ड नंबर 50 कटका विष्णु पुरी कॉलोनी राजेश कुमार यादव धर्मेंद्र के मकान तक तथा सहायक गलियों में सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य लागत 8.50 लाख
7. वार्ड नंबर 9 सनौटी पूरवा में मानिक यादव के मकान से चंद्रशेखर एवं बनारसी के मकान तक तथा धनराज यादव के मकान से रमेश पासी मकान तक सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य लागत 49.59 लाख
8. वार्ड नंबर 6 कनिहार हेतापुर रोड से हवासपुर संपर्क मार्ग का सीसी द्वारा सड़क नाली का निर्माण कार्य लागत 56.04 लाख
9. वार्ड नंबर 6 कनिहार भू चुम्बक अनुसंधान संस्थान से मेन रोड तक सीसी सड़क नाली का निर्माण कार्य लागत 37.44 लाख
10. वार्ड नंबर 6 कनिहार आसानगंज में बाबा पाल की गुमती से हरिनाथ पाल के पंपिंग सेट मशीन तक सीसी सड़क नाली का निर्माण कार्य लागत 32.56 लाख

 

Show More

Related Articles

Back to top button