Prayagraj- नगर निगम जोनल कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं से आम नागरिक त्रस्त, अधिकारी मस्त कार्यालय में समय से नहीं पहुंचते कर्मचारी

Prayagraj- नगर निगम जोन -5, नैनी कार्यालय में व्याप्त दुर्व्यवस्था के कारण नैनी नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को इस भीषण गर्मी में अनायास ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नैनी विकास परिषद के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं अवन्तिका विकास समिति के महामंत्री अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि जब भी नैनी जोन कार्यालय किसी जनहित के कार्य से जाना होता है तो वहां न तो समय से कर्मचारी पहुंचते हैं न ही अधिकारियों से मिल पाना सम्भव हो पाता है। गजेन्द्र सिंह का कहना है कि फोन करने पर उनका फोन नहीं उठता, ऐसे में इस भीषण गर्मी में जोन कार्यालय जाना-आना मुसीबत को दावत देने से कम नहीं है।

अवन्तिका विकास समिति नैनी के पदाधिकारियों ने कालोनी की आबादी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम एवं जलकल विभाग द्वारा कैम्प कार्यालय खोले जाने की मांग की है। समिति के संयुक्त मंत्री सुभाष चन्द्र का कहना है कि यदि जगह -जगह शराब की दुकानें खुल सकती है तो जनहित में कैम्प कार्यालय क्यों नहीं खुल सकते जो सरकारी बिलों की बसूली के साथ ही जनसमस्याओं के समाधान में भी सहायक होगा।

रिपोर्ट—-घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button