Prayagraj: स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी की उच्चस्तरीय बैठक

Prayagraj: वर्तमान समय में देश के भीतर व सीमा पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कारण चल रही संवेदनशील परिस्थिति से सभी आमजन परिचित है। सम्पूर्ण देश की तीनों सेनाऐं सभी सशस्त्र बल व पुलिस प्रशासन पूर्ण सतर्कता से हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। रेल यात्रियों की सुरक्षा व रेल के सुगम आवागमन के लिए आरपीएफ व जीआरपी के उच्च अधिकारियों द्वारा दिनांक 13.05.2025 को विडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता एडीजी/जीआरपी लखनऊ प्रकाश डी. व आईजी/आरपीएफ प्रयागराज, अमिय नन्दन सिन्हा द्वारा की गयी। बैठक में स्टेशन/ ट्रेनों में किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित निकालने व सुरक्षित स्थान पर पहॅुचाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

Prayagraj: also read- Prayagraj: भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया निरीक्षण 

साथ ही स्टेशनों पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर आरपीएफ व जीआरपी की ड्यूटी संयुक्त रूप से लगाने की भी सहमति हुई। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी के माध्यम से रेलवे स्टेशन, ट्रेनों व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु गस्त, आर्मी व अन्य फोर्सो की ट्रेनों की सुरक्षा, सबोटेज व ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु कार्य योजना, सभी इन्टेलीजेन्स एजेन्सियों के साथ बेहतर समन्वय, यात्री सामान की चोरी रोकने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में डीआईजी/जीआरपी प्रयागराज राहुल राज, डीआईजी/आरपीएफ प्रयागराज एम. सुरेश व प्रयागराज, आगरा, झॉसी अनुभाग के आरपीएफ व जीआरपी के अन्य वरि0 अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button