
Prayagraj- तहसील कोराव में 23वे दिन उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण को लेकर को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल मंगलवार को तेईसवे दिन भी जारी रही एक तरफ जहां दूर दराज से तहसील पहुंचने वाले फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है और तहसील का काम काज पूरी तरह ठप है वहीं अधिवक्ताओं का जिला प्रशासन के प्रति भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात हो कि तहसील कोराव में एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल मंगलवार को तेईसवे दिन भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ जारी रही जहा दूर दराज से तहसील पहुंचने वाले फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है वहीं तहसील का काम काज पूरी तरह ठप पड़ा है उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के विरुद्ध एक साल के अंदर उनके मनमानी रवैए को लेकर अधिवक्ताओं की यह सबसे बड़ी हड़ताल है |
सोमवार को तहसीलदार विनय बरनवाल द्वारा मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए प्रशाशन को चेताया है कि यदि दो दिन के अन्दर एसडीएम का ट्रांसफर नहीं हुआ तो जहां लामबंद अधिवक्ता आमरण अनशन करेंगे वहीं दूसरी ओर बार एसोशिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी मंगलवार को हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने कहा अबकी बार आर पार की लड़ाई है किसी भी कीमत पर झुकना नहीं है इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिणी प्रसाद तिवारी, पीर मोहम्मद, पूर्व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला, श्याम सुन्दर तिवारी, शेखर द्विवेदी, अजय कुमार तिवारी, शिव कुमार प्रजापति, रामकृष्ण द्विवेदी,श्यामाकांत त्रिपाठी, रावेंद्र मिश्रा, कौशलेश तिवारी,कौशलेश तिवारी महाकाल, वेद प्रकाश प्रजाप्रति, अनूप मिश्रा,आशुतोष तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी,भास्कर यादव, मणि शंकर शर्मा, ब्रह्मशंकर तिवारी, जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, देवशरण सिंह,कौशलेश मिश्रा, विपिन, नितेश पाण्डेय, विवेक गौतम, रामकृष्ण बिंद,आदि रहे|
रिपोर्ट सुरेश तिवारी कोरांव