Pratapgarh Couple Missing: सिक्किम में दर्दनाक हादसा: हनीमून पर गया प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा लापता, गाड़ी नदी में गिरी

Pratapgarh Couple Missing: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से संबंध रखने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह, जो हाल ही में शादी के बाद हनीमून के लिए सिक्किम गए थे, 29 मई से लापता हैं। जानकारी के मुताबिक, यह नवविवाहित जोड़ा 11 पर्यटकों के साथ एक टूरिस्ट गाड़ी में सवार था, जो अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई और सीधा नदी में समा गई।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक केवल तीन लोगों के शव बरामद किए जा सके हैं, जबकि 8 पर्यटक अब भी लापता हैं। लापता लोगों में कौशलेंद्र और अंकिता सिंह भी शामिल हैं। सिक्किम पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, लेकिन खराब मौसम और नदी का तेज बहाव रेस्क्यू कार्य में बाधा बन रहा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रतापगढ़ स्थित उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन और गांववाले भगवान से दंपत्ति की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हादसा बेहद दुर्गम इलाके में हुआ, जहां नेटवर्क और आवाजाही की सीमित सुविधा है। प्रशासन की ओर से बचाव कार्यों में सेना और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

क्या है हादसे की पूरी स्थिति:

  • तारीख: 29 मई 2025

  • स्थान: सिक्किम का एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र

  • घटना: टूरिस्ट गाड़ी गहरी खाई में गिरकर नदी में समा गई

  • यात्री: कुल 11 टूरिस्ट

  • लापता: 8, जिनमें प्रतापगढ़ का नवविवाहित कपल भी शामिल

  • मिले शव: 3

Pratapgarh Couple Missing: also read- Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा खुलासा, भारी भीड़ जुटने की दी गई थी चेतावन

संबंधित अधिकारियों से अपील

परिजन राज्य सरकार और केंद्र से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द लापता पर्यटकों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन को तेज किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button