
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जनपद के थाना कोहंडौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध असलहा बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल, तमंचा, रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के पर्वेक्षण में पुलिस टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा।
गिरफ्तारी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रविंद्र कुमार मिश्रा उर्फ हैप्पी मिश्रा है, जो गाना मिसिर का पुरवा, थाना गोसाईगंज, जनपद सुल्तानपुर का निवासी है और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। उसे अर्धनिर्मित टोल प्लाजा ग्राम धरौली मधुपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
बरामद हथियार
- 01 नाजायज पिस्टल 7.65 मि.मी. मय मैगजीन
- 02 देसी तमंचा .315 बोर
- 01 रिवॉल्वर .32 बोर
- 02 जिन्दा कारतूस 7.65 मि.मी.
- 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर
इस बरामदगी के आधार पर थाना कोहंडौर में मु0अ0सं0 162/2025 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में क्या बताया अभियुक्त ने?
अभियुक्त ने बताया कि वह अवैध असलहे बेचने के लिए प्रतापगढ़ आया था। उसने बताया कि वह बिगड़े हुए तमंचा और रिवॉल्वर को ठीक कराकर बेचने जा रहा था। पैदल चलने से लोग उसे राहगीर समझते हैं और शक नहीं करते, इसी कारण वह पैदल ही जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
👥 कार्रवाई करने वाली टीम
- उ0नि0 विजय कुमार त्रिवेदी
- उ0नि0 राजकुमार मिश्रा
- हे0का0 राजीव कुमार
- का0 मनीष कुमार यादव
- का0 अजय गौड़
Pratapgarh: also read- Vrindavan News – बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात, दिया ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का निमंत्रण
📢 पुलिस का बयान
प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों की तस्करी या बिक्री किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़